Image Credit: Canva

बजट से जुड़ी वो 8 बड़ी बातें, जो सभी के लिए जानना है जरूरी!

by Roopali Sharma | JAN 25, 2025

01 फरवरी को इस साल आम केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद की पटल पर आम बजट को पेश करेंगी

Image Credit: Canva

आम बजट सरकार के साथ देश के आम नागरिकों को भी सीधे प्रभावित करता है. यही वजह है कि बजट आने से पहले इसको लेकर तमाम चर्चाएं की जाने लगती हैं

Image Credit: Canva

बजट से कर व्यवस्था से लेकर लोक कल्याण योजनाओं तक हर चीज को प्रभावित होती है. आइए  जानते हैं, बजट के बारे में 10 बड़ी बातें 

Image Credit: Canva

बजट किसी Financial Year में होने वाली आमदनी और खर्चों से जुड़ा दस्तावेज है. वित्तीय वर्ष हर साल 1 अप्रैल से शुरू होकर अगले साल 31 मार्च को समाप्त होता है

Image Credit: Canva

देश का पहला बजट 163 साल पहले अंग्रेजी शासन के दौरान पेश किया गया था. इस बजट को 7 अप्रैल 1860 को पेश किया गया था

Image Credit: Canva

आजाद भारत का पहला बजट 16 नवंबर 1947 को पेश किया गया था. इसे देश के पहले Finance Minister RK Shanmukham Chetty ने पेश किया था

Image Credit: Canva

1950 में बजट पेश होने से पहले ही लीक हो गया था. उसके बाद छपाई का काम राष्ट्रपति भवन से मिंटो रोड स्थित प्रेस में शिफ्ट कर दिया गया था

Image Credit: Canva

पहले बजट इंग्लिश में छपता था, 1955 से कांग्रेस ने हिंदी और इंग्लिश दोनों में बजट की छपाई शुरू की

Image Credit: Canva

इंदिरा गांधी देश का केंद्रीय बजट पेश करने वालीं पहली महिला भी थीं. सबसे अधिक बार देश का बजट पेश करने का श्रेय पूर्व Finance Minister Morarji Desai को जाता है

Image Credit: Canva

 साल 1999 में Atal Bihari Vajpayee के नेतृत्व वाली सरकार के तहत यशवंत सिन्हा ने बजट पेश करने का वक्त बदल दिया और इसको सुबह 11 बजे कर दिया है

Image Credit: Canva

1973-74 के बजट को देश का ‘ब्लैक बजट’ कहा जाता है. यह बजट 550 करोड़ रुपये के घाटे का था

Image Credit: Canva

कैसे निर्मला सीतारमण की साड़ी का कलर देते हैं बजट की पहचान?
Find out More