Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 15,  2025

तड़क भड़क वाला रहा इस हफ्ते का बिग बॉस 19

बिग बोस 19 से इन दो कंटेस्टेंट को बाहर कर दिया गया हैं, यह बिग बोस 19 का पहला डबल एविक्शन था, आइये जानते है इसका कारण:

Image Credit: google

नतालिया जानोसजेक और नगमा मिराजकर को ओडियंस से सबसे कम वोट मिले, जिसके कारण उन्हें बाहर होना पड़ा.

Image Credit: google

कम वोट

फराह खान ने डबल एविक्शन का ऐलान किया, जिसमें दोनों का नाम सामने आया.

Image Credit: google

डबल एविक्शन

नतालिया पोलैंड से हैं और हिंदी लैंग्वेज पर उनकी पकड़ कमजोर थी.

Image Credit: google

नतालिया की लैंग्वेज प्रोब्लम

नगमा मिराजकर बहुत इनएक्टिव रहीं, उन्होंने किसी भी इशू पर खुलकर अपना ओपिनियन नहीं दिया.

Image Credit: google

नगमा का शांत नेचर

दोनों ही कंटेस्टेंट्स गेम में अपनी मजबूत पहचान बनाने में नाकाम रहीं.

Image Credit: google

कमजोर परफोर्मेंस

नगमा और नतालिया नोमिनेशन टास्क में अच्छा परफोर्म नहीं कर पाए थी.

Image Credit: google

नोमिनेशन टास्क में फ़ैल

वीकेंड का वार पर सलमान खान की वार्निंग के बावजूद नगमा ने गेम में अपनी एक्टिविटी नहीं बढ़ाई.

Image Credit: google

एक्टिव रहने में कमी

दोनों कंटेस्टेंट घर में हलचल पैदा नहीं कर पाईं और न ही ओडियंस पर इम्पैक्ट छोड़ पाईं.

Image Credit: google

इम्पैक्ट न छोड़ पाना

दोनों के बाहर होने के बाद, नए वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट्स के शो में एंट्री करने की उम्मीद है.

Image Credit: google

नए वाइल्डकार्ड की उम्मीद

क्यों आज भी सबके दिलों की धड़कन है मधुबाला की ये तस्वीरें
Find out More