Image Credit: google

by Roopali Sharma | AUG  25,  2025

खुला गया बिग बोस 19, महल से कम नहीं नज़ारे!

बिग बोस 19 के घर को “घर वालों की सरकार” की थीम पर कम्फर्टेबल और चैलेंजिंग बनाया गया है.

Image Credit: google

थीम

घर के सेंटर में असेंबली रूम बनाया गया है, जहां घरवाले डिबेट कर सकेंगे.

Image Credit: google

असेंबली रूम

पूरा घर ब्राउन मल्टीकलर थीम पर डिजाइन किया गया है, जो मोडर्न टच देता है.

Image Credit: google

कलर थीम

लिविंग रूम में बड़े-बड़े एनिमल स्कल्पचर लगे हुए हैं, जो घर में जंगल जैसा माहौल बनाते हैं.

Image Credit: google

एनिमल मोटिफ्स

गार्डन को एक खुले मैदान की तरह डिजाइन किया गया है, जिसमें कैंपिंग जैसा एटमोस्फेयर है.

Image Credit: google

गार्डन एरिया

जिम एरिया पिछले सीजन से छोटा रखा गया है, जिससे कंटेस्टेंट का स्टैमिना पर भी ध्यान देना होगा.

Image Credit: google

जिम कोर्नर

घर में लकड़ी का यूज़ ज्यादा किया गया है, जो इसे ट्रेडिशनल फील देता है.

Image Credit: google

वुड का यूज़

किचन को “पावर का अड्डा” बनाया गया है,जो बताएगा कि हर पसंद के लिए कीमत चुकानी होगी.

Image Credit: google

पावर का अड्डा किचन

घर को कम्फर्टेबल होने के साथ चैलेंजिंग भी बनाया गया है, ताकि कंटेस्टेंट कम्फर्टेबल फील न करें.

Image Credit: google

चैलेंजिंग और कम्फर्टेबल माहौल

घर के डिजाइन में गेमप्ले में नये ट्विस्ट लाने के लिए गेमप्ले पर जोर दिया गया है.

Image Credit: google

गेमप्ले पर जोर

बिग बॉस 19 के पहले प्रोमो में सामने आए 4 बड़े सितारों के नाम , जानिए कौन होंगे ये कंटेस्टेंट्स
Find out More