Bigg Boss 19: शहबाज बने घर के नए कैप्टन, नॉमिनेट हुए घरवाले, मालती-फरहाना में हुई बहस

Bigg Boss 19: टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में आए दिन घर वालों के बीच में लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता रहता है। एपिसोड की शुरुआत में गौरव सभी घरवालों को बुलाकर काम बांटते हैं। इसी समय बिग बॉस सबको असेंबली रूम में बुलाते हैं और गौरव और शहबाज मे से किसी एक को घर के नया कप्तान बनाने को कहते हैं। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ।

अपडेटेड Nov 14, 2025 पर 11:47 PM
Story continues below Advertisement
Bigg Boss 19: आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: टीवी का रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' शुरुआत से ही फैंस का फेवरेट शो बना हुआ है। शो में आए दिन घर वालों के बीच में लड़ाई-झगड़ा देखने को मिलता रहता है। वहीं आज का एपिसोड काफी मजेदार रहा। बिग बॉस के घर में गौरव खन्ना को कप्तान बनाया गया था। लेकिन गौरव के कप्तान बनाए जाने की वजह से अमाल और शहबाज काफी गुस्सा करते है, और बिग बॉस को काफी कुछ कहते हैं। वहीं इसके बाद बिग बॉस सबको असेंबली रूम में बुलाते हैं और गौरव और शहबाज मे से किसी एक को घर के नया कप्तान बनाने को कहते हैं। आइए जानते हैं आज घर में क्या-क्या हुआ।

शहबाज बने घर के नए कैप्टन

एपिसोड की शुरुआत में मालती चाहर और अमाल मलिक, गौरव खन्ना के कप्तान बनने के फैसले पर बात करते दिखे। इसके बाद गौरव सभी घरवालों को बुलाकर काम बांटते हैं, लेकिन तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट साफ मना कर देती हैं। इसी बीच बिग बॉस सभी को असेंबली रूम में बुलाते हैं और पूछते हैं कि क्या वे गौरव को मिले ऑफर से नाखुश हैं। स्थिति को देखते हुए मेकर्स घरवालों से कहते हैं कि गौरव की जगह अब शहबाज को कप्तान बनाया जाएगा। आखिर में, प्रणित मोरे और अशनूर कौर को छोड़कर लगभग सभी घरवालों ने गौरव खन्ना के खिलाफ वोट दिया। इसके बाद शहबाज बदेशा को नया कप्तान बना दिया गया। कप्तान बनने के साथ ही शहबाज सेफ हो गए, जबकि गौरव अब एलिमिनेशन के लिए नामांकित कंटेस्टेंट्स में शामिल हो गए।


गौरव हुआ निराश

गौरव खन्ना घरवालों के फैसले से काफी निराश हो जाते हैं और बाथरूम में प्रणित और अशनूर से अपनी नाराजगी शेयर करते हैं। उधर अमाल मलिक, शहबाज को समझाते हैं कि वे इस फैसले के लिए खुद को दोषी न मानें। गौरव, शहबाज से कहते हैं कि उन्होंने उनके खिलाफ कही बातों पर अब तक माफी नहीं मांगी। ये सुनकर शहबाज को बुरा लगता है और वे तुरंत माफी मांग लेते हैं। बाद में गौरव, प्रणित को बताते हैं कि असेंबली रूम में मालती का गुस्सा भी काफी बढ़ गया था।

मालती-फरहाना में हुई बहस

प्रणित मालती से बात करके अपनी बात सही ठहराने की कोशिश करते हैं, जबकि दूसरी तरफ अमाल मलिक यह टिप्पणी करते हैं कि गौरव खन्ना को इस सीजन में हिस्सा ही नहीं लेना चाहिए था। अगले दिन सुबह बिग बॉस एक स्पॉन्सरशिप टास्क देते हैं, जिसे घरवाले बिना किसी परेशानी के पूरा कर लेते हैं। अंत में तान्या एक टीम को इस टास्क का विजेता घोषित करती हैं। बेडरूम में बात करते हुए कुनिका सदानंद, मालती के बारे में पर्सनल टिप्पणी कर देती हैं, जिससे माहौल बिगड़ जाता है। बाद में प्रणित मजाक में मालती को चिढ़ाते हैं कि वह ध्यान पाने के लिए झगड़े करती हैं। बात बढ़ने पर मालती बर्तन धोने से इनकार कर देती हैं और खाना भी नहीं खाती। शहबाज़ काफी कोशिश करता है, लेकिन आखिर में खुद ही बर्तन धो देता है।

मालती हुई इमोशनल

अगली सुबह मालती प्रणित से कहती हैं कि अब उनका घर में रहने का मन नहीं है। उधर तान्या मित्तल, घर के काम करते समय फरहाना भट्ट के व्यवहार से परेशान हो जाती हैं और कहती हैं कि उनकी बातें उन्हें अपमानजनक लगीं, इसलिए वह उनसे बात नहीं करना चाहतीं। इसके बाद प्रणित मोरे अपना मजेदार स्टैंड-अप एक्ट पेश करते हैं, जिसमें वह सभी घरवालों पर हल्के-फुल्के चुटकुले बनाते हैं। बाद में वह शहबाज के पास पहुंचते हैं, जो तान्या और फरहाना से काम करवाने के लिए बार-बार उनसे विनती करता दिखाई देता है। वहीं शो के अंत में मालती इमोशनल होते हुए नजर आती है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।