Image Credit: Instagram

by Roopali Sharma | jul  18,  2025

कौन हैं सैयारा के दिलकश एक्टर अहान पांडे

अहान पांडे मशहूर अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे हैं, उनके पिता चिक्की पांडे बिजनेसमैन और मां डिएन पांडे फिटनेस एक्सपर्ट हैं।

Image Credit: Instagram

फिल्मी परिवार से संबंध

उनका जन्म 23 दिसंबर 1997 को मुंबई में हुआ था और 2025 में वो 27 साल के हो चुके हैं।

Image Credit: Instagram

जन्म और उम्र

अहान ने अपनी स्कूलिंग ओबेरॉय इंटरनेशनल स्कूल, मुंबई से की और यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से फाइन आर्ट्स व फिल्म प्रोडक्शन में डिग्री ली है।

Image Credit: Instagram

एजुकेशन

फिल्मों में पदार्पण असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर ‘फ्रीकी अली’, ‘रॉक ऑन 2’, ‘मर्दानी 2’ और नेटफ्लिक्स सीरीज ‘The Railway Men’ में किया।

Image Credit: Pinterest

फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआती सफर

अहान ने नंदिता महतानी जैसे बड़े डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया है और KOOVS.COM के लिए मॉडलिंग की है।

Image Credit: Pinterest

मॉडलिंग और रैंप वॉक

इंस्टाग्राम पर मजबूत मौजूदगी, जहां वे फिटनेस वीडियो, फैशन शूट और फैमिली फोटोज़ अक्सर शेयर करते हैं।

Image Credit: Instagram

सोशल मीडिया स्टार

2025 में मोहित सूरी के निर्देशन में यशराज फिल्म्स की ‘Saiyaara’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत कर रहे हैं, जहां वे रॉकस्टार की भूमिका में दिखेंगे।

Image Credit: Pinterest

सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू

अहान को गिटार बजाना बेहद पसंद है; उनकी एक फोटो में उनके गिटार को एड शीरन ने साइन किया था।

Image Credit: Instagram

गिटार के शौकीन

हिंदी, अंग्रेजी और फ्रेंच भाषा में पारंगत हैं।

Image Credit: Pinterest

कई भाषाओं में एक्सपर्ट

बहन अलाना पांडे सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं, और बहन अनन्या पांडे बॉलीवुड अभिनेत्री हैं।

Image Credit: Pinterest

परिवार में अन्य सेलिब्रिटीज

चर्चा है कि अहान पांडे और सुहाना खान (शाहरुख खान की बेटी) रिलेशनशिप में हैं, हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।

Image Credit: Pinterest

लव लाइफ

डांसिंग, म्यूजिक, फैशन, ई-स्पोर्ट्स और डॉग्स से लगाव रखते हैं।

Image Credit: Pinterest

रुचियां और हॉबीज़

‘Fifty’ और ‘Jollywood’ जैसी शॉर्ट फिल्मों में एक्टिंग और स्क्रीनप्ले भी किया है।

Image Credit: Pinterest

शॉर्ट फिल्म्स और स्क्रीनप्ले

वायरल चर्चा रहती है कि वे अपने लुक्स में आर्यन खान (शाहरुख खान के बेटे) से काफी मिलते हैं।

Image Credit: Pinterest

स्टाइल और लुक्स

इंडस्ट्री और फैंस की नज़रें अब उन पर हैं, वे न्यू जनरेशन के सबसे वेटेड डेब्यूटेंट माने जा रहे हैं।

Image Credit: Pinterest

बॉलीवुड का अगला स्टार किड

ब्लैकपिंक की Lisa का बैकग्राउंड जानकर होंगे हैरान
Find out More