Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  17,  2025

भारती सिंह के 15 किलो वजन घटाने का सीक्रेट जानिए

भारती सिंह ने सिर्फ 10 महीनों में करीब 15 किलो वजन घटाया; 91 किलो से 76 किलो तक पहुंचीं।

Image Credit: Pinterest

10 महीने में कम किए 15 किलो

वज़न कम करने के बाद उन्हें सांस लेने में तकलीफ, चक्कर आना और थकावट से राहत मिली।

Image Credit: Pinterest

सेहत में शानदार सुधार

फिटनेस के बाद उनकी डायबिटीज और अस्थमा भी कंट्रोल में आ गए हैं।

Image Credit: Pinterest

डायबिटीज और अस्थमा 

भारती शाम 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कुछ नहीं खातीं (इंटरमिटेंट फास्टिंग फॉलो करती हैं)।

Image Credit: Pinterest

इंटरमिटेंट फास्टिंग अपनाई

अपनी डाइट में सभी पसंदीदा चीजें खाती हैं, लेकिन लिमिट के साथ।

Image Credit: Pinterest

मॉडरेशन में सारी पसंदीदा चीजें

ज़्यादा खाने से बचने और कैलोरी काउंट के लिए पोर्शन कंट्रोल पर फोकस करती हैं।

Image Credit: Pinterest

पोर्टियन कंट्रोल का महत्व

खाने का समय फिक्स रखा. जो कि स्लिम और फिट रहने में मददगार रहा।

Image Credit: Pinterest

खाने के समय का पालन

बार-बार या बेमतलब स्नैकिंग से बचीं, सिर्फ तय समय पर ही खाना खाया।

Image Credit: Pinterest

बार-बार खाना न खाएं

नए लुक से बेहद खुश, पतली होकर अच्छे कपड़े पहनने में मजा आता है।

Image Credit: Pinterest

भावनात्मक खुशी

भारती मानती हैं कि वजन घटाने की कोई गारंटी नहीं, मगर सेहत जरूर सुधर सकती है।

Image Credit: Pinterest

सेहत पहले, गारंटी नहीं

हर किसी को अपना डाइट और प्लान डॉक्टर से सलाह के बाद ही अपनाना चाहिए।

Image Credit: Pinterest

डॉक्टर व विशेषज्ञ की सलाह 

अपनी फिटनेस जर्नी के पीछे संयम, नियमितता और खुद पर विश्वास को श्रेय देती हैं।

Image Credit: Pinterest

डेडिकेशन और अनुशासन 

वजन घटाने के लिए हर किसी की बॉडी और जरूरत अलग होती है, इसलिए कोई भी डाइट या फिटनेस प्लान एक्सपर्ट-डॉक्टर से सलाह के बाद ही अपनाएं।

Image Credit: Pinterest

नोट

इन 10 एक्ट्रेसेस ने एक शादी टूटने के बाद, नहीं लिए दोबारा सात फेरे!
Find out More