Image Credit: google

by shradha tulsyan | SEPT 16,  2025

कृति सेनन ने पैर पर बनवाया पहला टैटू, शेयर किया खास तस्वीरें

कृति सेनन ने हाल ही में अपने बाएं पैर पर पहला टैटू गुदवाया है। यह मोटिवेशनल कदम उनके लिए खास है, जो उन्होंने फिल्म ‘मिमी’ की शूटिंग के दौरान खुद से किया था।

Image Credit: istock

टैटू में एक खुली हवा में उड़ती चिड़िया का चित्र है, जो उनकी आजादी, सपनों और जीवन के नए सफर का प्रतीक है।

Image Credit: istock

कृति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि यह टैटू उनकी जर्नी का आइना है और ये याद दिलाता है कि वह और ऊंची उड़ान भर सकती हैं, सूर्योदय तक।

Image Credit: istock

उन्होंने फैंस को प्रेरित करते हुए कहा कि हर कोई अपने सपनों के लिए वह छलांग लगाए जिससे वह डरता है।

Image Credit: istock

कृति ने टैटू को बनाने वाले कलाकार एलियंस टैटू इंडिया का भी धन्यवाद किया जिन्होंने इसे खूबसूरती से बनाया।

Image Credit: istock

इस टैटू में सूर्योदय और बहती रेखाओं का भी डिजाइन है, जो जीवन में निरंतरता और ऊर्जा को दर्शाता है।

Image Credit: istock

टैटू बनवाने की प्रेरणा कृति को उनकी फिल्म ‘मिमी’ के दौरान मिली, जिसमें उन्होंने एक अलग और चुनौतीपूर्ण भूमिका निभाई।

Image Credit: istock

इस हफ्ते फ्राइडे टॉकीज़ में मचाई धूम इन फिल्मो ने 
Find out More