Image Credit: google

by Roopali Sharma | jul  30,  2025

क्योंकि…. रीबूट में स्मृति ईरानी के साथ होगी इन एक्ट्रेस की वापसी!

“क्योंकि…रीबूट” एक नया टीवी सीरियल है जो “क्योंकि सास भी कभी बहू थी” का रीबूट है. इस सीरियल में वीरानी परिवार की अगली पीढ़ी को दिखाया जाएगा.

Image Credit: google

क्योंकि…रीबूट टीवी सीरियल में तुलसी और मिहिर के बच्चे भी शामिल हैं. आइये जानते है इसके कलाकारों के बारे में.

Image Credit: google

अंगद वीरानी का रोल निभाएंगे, जो तुलसी और मिहिर का बेटा है.

Image Credit: google

रोहित सुचांती

स्मृति ईरानी इस शो में विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाएगी.

Image Credit: google

स्मृति ईरानी

परी वीरानी का रोल निभाएंगी, जो तुलसी की बेटी है.

Image Credit: google

शगुन शर्मा

अमर उपाध्याय भी पहले की तरह ही शो में मिहिर विरानी के रोल में वापसी कर रहे हैं.

Image Credit: google

अमर उपाध्याय

ऋतिक वीरानी का रोल निभाएंगे, जो एक जिद्दी लड़का है.

Image Credit: google

अमन गांधी

वर्धन पटेल का रोल निभाएंगे, जो वीरानी परिवार से अलग सोच रखता है.

Image Credit: google

अंकित भाटिया

तनीषा मेहता, इस शो में एक नया चेहरा है जो वृंदा पटेल का रोल निभाएंगी.

Image Credit: google

तनीषा मेहता

प्राची सिंह, इस शो में एक नया चेहरा है जो आनंदी पटेल का रोल निभाएंगी.

Image Credit: google

प्राची सिंह

सैयारा के बाद अनीत पड्डा का ‘न्याय’
Find out More