ओडिशा के कटक में ऐतिहासिक बालीयात्रा मैदान में बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल के कॉन्सर्ट के दौरान भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। जानकारी के मुताबिक, भीड़ अचानक बेकाबू हो गई, जिससे दो दर्शक, एक महिला बेहोश हो गए। अफरातफरी का माहौल ये था कि लोग धक्का-मुक्की कर रहे थे और मंच के पास खड़े दर्शक अपने आप को सुरक्षित करने में लगे थे। बेहोश हुए लोगों को तुरंत फर्स्ट एड सेंटर ले जाया गया और बाद में नज़दीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुरक्षा की दृष्टि से आयोजकों और पुलिस ने तुरंत अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया। हल्का लाठीचार्ज कर भीड़ को काबू में लाया गया।
