Image Credit: google

by Roopali Sharma | AUG  142025

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन की हुई सगाई, देखें दुल्हन कौन!

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंदोक से सगाई कर ली है, आइये जानते है इनके बारे में.

Image Credit: google

सानिया, मुंबई के जाने-माने बिजनेसमैन रवि घई की पोती हैं.

Image Credit: google

रवि घई की पोती

सगाई प्राइवेट सेरेमनी में हुई, जिसमें दोनों परिवारों के करीबी सदस्य और दोस्त शामिल थे.

Image Credit: google

सगाई प्राइवेट सेरेमनी

घई परिवार, मुंबई के मरीन ड्राइव पर स्थित इंटरकोन्टिनेंटल होटल का मालिक है.

Image Credit: google

इंटरकोन्टिनेंटल होटल

सानिया, मुंबई में एक प्रीमियम पेट सैलून, स्पा और स्टोर, मिस्टर पोज की फाउंडर हैं.

Image Credit: google

मिस्टर पोज

सानिया ने लंदन स्कूल ओफ इकोनोमिक्स से बिजनेस मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया है.

Image Credit: google

लंदन में ग्रेजुएट

सानिया ने भारत में बढ़ते पालतू जानवरों के बिजनेस में एक अवसर देखा और मिस्टर पोज की स्थापना की.

Image Credit: google

पालतू जानवरों का बिजनेस

सानिया एक लो प्रोफाइल रहना पसंद करती हैं और अर्जुन की बचपन की दोस्त हैं.

Image Credit: google

प्राइवेट लाइफ

अर्जुन तेंदुलकर एक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और लोअर-आर्डर के बल्लेबाज हैं.

Image Credit: google

अर्जुन भी शानदार

अर्जुन ने 17 फर्स्ट-क्लास मैच खेले हैं, जिनमें 33.51 की औसत से 37 विकेट लिए हैं.

Image Credit: google

फर्स्ट-क्लास क्रिकेट

इन 5 सेलिब्रिटीज के हमशक्ल देखकर, आप भी चकरा जायेंगे!
Find out More