Image Credit:google

by Roopali Sharma | aug 30,  2025

इन कारणों से ‘परम सुंदरी’ बनी ब्लॉकबस्टर!

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म ‘परम सुंदरी’ इंडियन रोमांटिक कोमेडी फिल्म है आइये जानते है इसके बारे में:

Image Credit:google

स्टोरी दिल्ली के परम (सिद्धार्थ मल्होत्रा) और केरल की सुंदरी (जान्हवी कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है.

Image Credit:google

फिल्म की स्टोरी

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर फिल्म के लीड स्टार के तौर पर हैं.

Image Credit:google

मैन स्टार कास्ट

यह फिल्म तुषार जलोटा द्वारा डायरेक्टेड और दिनेश विजान की मैडोक फिल्म्स ने प्रोडूस की है.

Image Credit:google

डायरेक्टर और प्रोडूसर

परम एक डेटिंग ऐप लोन्च करना चाहता है और उसी ऐप के ज़रिए अपना पार्टनर ढूंढने की कोशिश करता है.

Image Credit:google

डेटिंग ऐप का कोन्सेप्ट

फिल्म में दिल्ली की सिटी लाइफ और केरल की हरियाली कल्चरल फ्यूज़न दिखाया गया है.

Image Credit:google

कल्चरल फ्यूज़न

संजय कपूर, जो पिता के रोल में हैं, और मनजोत सिंह ने अपनी रोल से फिल्म में मस्ती-मजाक भरा है.

Image Credit:google

सपोर्टिंग कास्ट

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर के बीच की केमिस्ट्री को एक जादुई और मज़ेदार जोड़ी बताया है.

Image Credit:google

केमिस्ट्री

फिल्म का कैमरा वर्क शानदार है, जो दिल्ली और केरल की सुंदरता को खूबसूरती को दिखाता है.

Image Credit:google

लोकेशन और कैमरा वर्क

संजय कपूर का किरदार फिल्म के ह्यूमर को बढ़ाता है और स्टोरी को ज़मीन से जुड़ा रखता है.

Image Credit:google

प्रोटैगनिस्ट के पिता का कैरेक्टर

मृणाल ठाकुर की ये अतरंगी साड़ी सोशल मीडिया पर हुई वायरल, अप्सरा सी एक्ट्रस ने बिखेरी खूबसूरती
Find out More