Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jul  08,  2025

मिथुन चक्रवर्ती की बेटी दिशानी की कहानी

एक मासूम सी बच्ची की खबर ने मिथुन चक्रवर्ती के दिल को छू लिया।

Image Credit: Pinterest

मासूम बच्ची की खबर

मिथुन ने अपनी पत्नी योगिता बाली से बात की और उस बच्ची को अपना नाम और पहचान देने का फैसला किया।

Image Credit: Pinterest

परिवार में शामिल करने का फैसला

कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के बाद वह बच्ची आधिकारिक तौर पर दिशानी चक्रवर्ती बन गई।

Image Credit: Pinterest

कानूनी प्रक्रिया पूरी हुई

दिशानी मिथुन और योगिता की गोद ली हुई दुलारी बेटी बन गई।

Image Credit: Pinterest

दुलारी बेटी बनी दिशानी

मिथुन और योगिता ने दिशानी को इतना प्यार और अपनापन दिया कि उन्हें कभी भी यह एहसास नहीं हुआ कि वह गोद ली गई हैं।

Image Credit: Pinterest

प्यार और अपनापन

दिशानी का जन्म कोलकाता में हुआ और उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई भारत में की।

Image Credit: Pinterest

कोलकाता में जन्म और पढ़ाई

उम्र बढ़ने के साथ दिशानी का अभिनय में रुचि बढ़ी, बिल्कुल अपने पिता मिथुन चक्रवर्ती की तरह।

Image Credit: Pinterest

अभिनय की ओर झुकाव

उन्होंने एक्टिंग में करियर बनाने के लिए अमेरिका के लॉस एंजेलस जाकर न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से ग्रेजुएशन किया।

Image Credit: Pinterest

अमेरिका में एक्टिंग की पढ़ाई

दिशानी ने हॉलीवुड की शॉर्ट फिल्म ‘द गिफ्ट’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया।

Image Credit: Pinterest

हॉलीवुड में डेब्यू

इसके बाद उन्होंने ‘होली स्मोक’, ‘अंडरपास’, और ‘टू फेस्ड’ जैसी शॉर्ट फिल्मों में भी अभिनय किया।

Image Credit: Pinterest

अन्य शॉर्ट फिल्मों में काम

दिशानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने पिता मिथुन चक्रवर्ती और भाइयों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।

Image Credit: Pinterest

सोशल मीडिया पर सक्रिय

2021 में उन्होंने हॉलीवुड एक्टर कोडी सुलेक को डेट किया, लेकिन ब्रेकअप के बाद अब वे विदेशी सिनेमेटोग्राफर माइल्स मंट्जारिस के साथ नई रिलेशनशिप में हैं

Image Credit: Pinterest

रिलेशनशिप और परिवार

इस तरह दिशानी चक्रवर्ती की कहानी एक मासूम बच्ची से लेकर एक सफल और खुशहाल परिवार की बेटी बनने तक की प्रेरणादायक यात्रा है।

Image Credit: Pinterest

हैप्पी बर्थडे धोनी, तुम जियो हजारों साल
Find out More