फेस्टिव सीजन के लिए बेस्ट हैं ये साड़ियां, इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों जो स्टाइल में दें नया टच
साड़ी के पारंपरिक और खूबसूरत कपड़े का ग्लैमर बढ़ाने के लिए कलमकारी दुपट्टा एक बेहतरीन विकल्प है।
Image Credit: istock
बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां जैसे कि जेनिलिया डिसूजा, विद्या बालन, और काजोल ने इस परिधान को अलग-अलग अंदाज में कैरी किया है, जिससे इस कलात्मक परिधान को नया जीवन मिला है।
Image Credit: istock
कलमकारी दुपट्टा हाथ से बने बारीक चित्रों और रंगों से सजी होती है जो साड़ी के पूरे लुक में गहराई और सांस्कृतिक समृद्धि जोड़ती है।
Image Credit: istock
कलमकारी दुपट्टा
जेनिलिया के परंपरागत और आधुनिक अंदाज का मेल देखते ही बनता है, जहां कलमकारी दुपट्टा उनकी साड़ी की खूबसूरती को और निखारता है।
Image Credit: istock
जेनिलिया डिसूजा का लुक
विद्या बालन ने कलमकारी प्रिंट वाली साड़ी के साथ मिनिमल ज्वेलरी पहनकर क्लासी और एलीगेंट लुक बनाया।
Image Credit: istock
विद्या बालन की स्टाइलिश साड़ी
काजोल के परिधान संयोजन ने कलमकारी दुपट्टे को एक आधुनिक और ग्लैमरस टच दिया।
Image Credit: istock
काजोल की ट्रेडिशनल साड़ी
पारंपरिक डिजाइनर झुमके, चूड़ियां और चोकर सेट्स इस लुक को और भी भव्य बनाते हैं।
Image Credit: istock
कलमकारी दुपट्टा साड़ी को उन मौकों के लिए परफेक्ट बनाता है जहां परंपरा और ट्रेंड दोनों चाहिए।
Image Credit: istock
रंगीन दुपट्टों को साड़ी के बेस कलर से कॉन्ट्रास्ट या मेल में चुनें ताकि लुक स्टाइलिश हो।
Image Credit: istock
कृति सैनन के टॉप ट्रेंडी आउटफिट्स, ऑफिस से पार्टी तक शानदार स्टाइल