ट्राई करें जाह्नवी कपूर के स्टाइलिश साड़ी ब्लाउज डिजाइन्स, हर फंक्शन के लिए हैं ट्रेंडी ऑप्शन्स
फैशन की दुनिया में जाह्नवी कपूर का साड़ी स्टाइल ट्रेंडसेटर माना जाता है। अगर किसी त्योहार, शादी या पार्टी के लिए उनका ग्लैमरस लुक रीक्रिएट करना चाहती हैं, तो ये ट्रेंडी ब्लाउज़ डिज़ाइन्स जरूर अपने कलेक्शन में जोड़ें।
Image Credit: istock
सिंपल, लेकिन एलिगेंट लुक के लिए जाह्नवी का क्लासिक राउंड नेक ब्लाउज़ हर मौके को खास बना देता है।
Image Credit: istock
क्लासिक राउंड नेक ब्लाउज
डेलिकेट स्ट्रैप्स और डीप नेकलाइन के साथ ये स्टाइल साड़ी को बोल्ड और ग्लैमरस टच देता है।
Image Credit: istock
डीप नेक स्ट्रैपी ब्लाउज
सीक्विन, बीडवर्क या जरी की कढ़ाई से सजे ब्लाउज जाह्नवी की ट्रेडिशनल चॉइस को मॉडर्न लुक देते हैं।
Image Credit: istock
एम्बेलिश्ड ब्लाउज
स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले ब्रालेट ब्लाउज़ का स्ट्रक्चर फैशनेबल और एलिगेंट दोनों लगता है।
Image Credit: istock
स्वीटहार्ट ब्रालेट
रफल्स और ऑफ-शोल्डर कट जाह्नवी के फ्लर्टी और रोमांटिक अंदाज को दर्शाता है।
Image Credit: istock
ऑफ-शोल्डर रफल ब्लाउज
शोल्डर और कॉलरबोन को शोकेस करने वाला ये डिजाइन पार्टी या वेडिंग लुक के लिए परफेक्ट है।
Image Credit: istock
हल्टर नेक ब्रालेट
विंटेज ड्रामा और लेटेस्ट ट्रेंड का खूबसूरत ब्लेंड है जाह्नवी का पफ स्लीव्स ब्लाउज।
Image Credit: istock
पफ स्लीव्स ब्लाउज
नेकलाइन या बैक पर डायमंड शेप वाली कटिंग ब्लाउज़ को कंटेम्पररी स्टेटमेंट बनाती है।
Image Credit: istock
डायमंड कट ब्लाउज
ऑलिव और रोज पिंक में जैकलीन का परफेक्ट लुक, सुंदरी से कम नहीं लगीं एक्ट्रेस