Get App

पैसा हो या न हो, मगर Janhvi Kapoor का लाइफ पार्टनर संस्कारी और हंसमुख होना चाहिए

Janhvi Kapoor का अभी शादी का कोई इरादा भले न हो, लेकिन उन्होंने अपने लाइफ पार्टनर की खूबियों का खुलासा कर दिया है। एक्ट्रेस बहुत डिमांडिंग नहीं हैं। उनके होने वाले जीवन साथी को संस्कारी और हंसमुख होना चाहिए। पैसों के मामले में उनकी कोई खास डिमांड नहीं है, कोई भी चलेगा।

MoneyControl Newsअपडेटेड Sep 16, 2025 पर 6:17 PM
पैसा हो या न हो, मगर Janhvi Kapoor का लाइफ पार्टनर संस्कारी और हंसमुख होना चाहिए
जाह्नवी कपूर का अभी शादी का कोई इरादा नहीं है, लेकिन उन्होंने अपने लाइफ पार्टनर की खूबियों का खुलासा कर दिया है।

जाह्नवी कपूर अपनी अगली फिल्म Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari के प्रामोशन को लेकर बिजी चल रही हैं। इसके प्रमोशन के दौरान हाल ही में ऐक्ट्रेस ने अपनी शादी से जुड़े सवालों पर चुप्पी तोड़ी। साथ ही, उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि उन्हें अपने लाइफ पार्टनर में क्या खास क्वालिटी चाहिए? वैसे वो बहुत डिमांडिंग नहीं हैं। उनका फिलहाल शादी का इरादा हो या न हो, लेकिन उन्होंने अपने भावी जीवनसाथी की खूबियों का खुलासा कर दिया है। उनके भावी लाइफ पार्टनर के पास पैसा हो या ना हो, उसे संस्कारी और हंसमुख होना चाहिए। आप भी जान लीजिए क्या पता आपकी लॉटरी लग जाए।

अपनी फिल्म के प्रमोशन ईवेंट के दौरान जान्हवी ने कहा, ‘लाइफ पार्टनर में बहुत सारे गुण चाहिए मुझे, पहले तो संस्कारी होना चाहिए, दूसरा सेंस ऑफ ह्यूमर होना चाहिए और भूख बड़ी होनी चाहिए।’ उनके इस जवाब के बावजूद सवालों का सिलसिला नहीं थमा। उनसे एक और मजेदार सवाल पूछा गया कि उनके पार्टनर को कितना कमाना चाहिए? इस पर जान्हवी ने हल्के-फुल्के अंदाज में हंसते हुए जवाब दिया, ‘कुछ भी चलेगा।’

ट्रेलर इवेंट के दौरान शादी की बात पर जाह्नवी ने कहा, 'अभी मेरी प्लानिंग सिर्फ फिल्मों को लेकर हैं, शादी के लिए अभी बहुत टाइम हैं।' इससे साफ हो गया कि एक्ट्रेस अभी शादी नहीं करना चाहती हैं। इस ईवेंट में सबसे मजेदार सीन तब हुआ जब एक रिपोर्टर ने फिल्म की कास्ट में से किसी को एक्टर को जाह्नवी को प्रपोज करने के लिए कहा। बिना देर किए वरुण ने कहा कि रोहित ये करेगा। लेकिन, रोहित ने जो जवाब दिया उससे सबको जाह्नवी और शिखर के रिश्ते का संकेत मिल गया। रोहित ने मजाक में कहा, ‘मैं शिखर से मार नहीं खाऊंगा भाई।’

बता दें जाह्नवी और शिखर पहाड़िया काफी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। इनकी डेटिंग की हिस्ट्री 2016 की है। दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर अलग हो गए। इसके बाद 2022 से ये फिर साथ हैं। इन्हें छुट्टियां मनाते, कार्यक्रमों में शामिल होते और विंबलडन 2025 के सेमीफाइनल में स्टैंड से एक साथ चीयर करते हुए देखा जा चुका है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें