Get App

Delhi Red Fort Blast: सुरक्षा बलों ने पुलवामा में डॉ. उमर नबी का मकान गिराया

Delhi Red Fort Blast: जांचकर्ताओं ने बताया कि उमर को अपने क्षेत्र के एकेडेमिक रूप से कुशल प्रोफेशनल के रूप में जाना जाता था। वह पिछले दो साल में कथित तौर पर कट्टरपंथी बन गया था। लाल किले के पास हुए विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए

Edited By: Ritika Singhअपडेटेड Nov 14, 2025 पर 10:06 AM
Delhi Red Fort Blast: सुरक्षा बलों ने पुलवामा में डॉ. उमर नबी का मकान गिराया
उमर नबी विस्फोटकों से लदी हुंडई आई20 कार चला रहा था।

दिल्ली में लाल किले के पास धमाके वाली कार में मौजूद डॉ. उमर नबी के जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित मकान को सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई गुरुवार और शुक्रवार की मध्य रात्रि को की गई। सोमवार, 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए कार विस्फोट में 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए।

उमर नबी विस्फोटकों से लदी हुंडई आई20 कार चला रहा था। धमाके की जगह से इकट्ठे किए गए डीएनए सैंपल्स के डॉ. उमर की मां के सैंपल्स से मिलने के बाद उसकी पहचान कंफर्म हुई। जांचकर्ताओं ने बताया कि उमर को अपने क्षेत्र के एकेडेमिक रूप से कुशल प्रोफेशनल के रूप में जाना जाता था। वह पिछले दो साल में कथित तौर पर कट्टरपंथी बन गया था। वह सोशल मीडिया पर कट्टरपंथी संदेश भेजने वाले कई समूहों में शामिल हो गया था।

एक सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का था प्रमुख सदस्य

यह भी पता चला है कि उमर घटना वाले दिन दिल्ली भर में रिकॉर्ड की गईं कई सीसीटीवी क्लिप्स में देखा गया। लाल किले के पास सुनहरी मस्जिद पार्किंग स्थल के एक विशेष फुटेज में उसे दोपहर 3.19 बजे एंट्री करते और शाम 6.28 बजे निकलते हुए देखा गया।। इसके लगभग 24 मिनट बाद ही धमाका हो गया। उमर इस सप्ताह की शुरुआत में पकड़े गए एक सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल का एक प्रमुख सदस्य था। वह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा के कोइल गांव का रहने वाला है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें