Puja Khedkar: पूर्व विवादित IAS पूजा खेड़कर का नया कारनामा, परिवार ने ट्रक ड्राइवर का किया अपहरण! पुलिस ने घर से कराया मुक्त

Puja Khedkar News: पुणे पुलिस ने बताया कि पूजा खेड़कर की मां मनोरमा खेड़कर के खिलाफ ड्राइवर की तलाश में घर में एंट्री करने की कोशिश कर रही पुलिस को रोकने का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, नवी मुंबई पुलिस ने एसयूवी सवार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है

अपडेटेड Sep 15, 2025 पर 4:05 PM
Story continues below Advertisement
Puja Khedkar News: पूजा खेड़कर पर IAS परीक्षा में धोखाधड़ी करने का गंभीर आरोप है

Puja Khedkar News: नवी मुंबई में रोड रेज की घटना के बाद अपहरण किए गए एक ट्रक ड्राइवर को पुणे में पूर्व आईएएस प्रोबेशनर पूजा खेड़कर के घर से मुक्त कराया गया है। पुणे पुलिस ने बताया कि पूजा खेड़कर की मां मनोरमा खेड़कर के खिलाफ ड्राइवर की तलाश में घर में एंट्री करने की कोशिश कर रही पुलिस को रोकने का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, नवी मुंबई पुलिस ने एसयूवी सवार लोगों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। खेड़कर पर सिविल सेवा परीक्षा में धोखाधड़ी करने तथा गलत तरीके से ओबीसी और दिव्यांग कोटे का लाभ लेने का आरोप है।

पुलिस ने बताया कि कथित अपहरण की घटना शनिवार की शाम को नवी मुंबई टाउनशिप में मुलुंड-ऐरोली रोड पर हुआ जब प्रहलाद कुमार (22) अपना कंक्रीट मिक्सर ट्रक चला रहे थे। रबाले पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ट्रक एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन से छूते हुए निकल गया, जिसके बाद कुमार और एसयूवी में सवार दो लोगों के बीच बहस हो गई।

अधिकारी ने बताया कि इसके बाद एसयूवी सवार लोगों ने प्रह्लाद कुमार को पुलिस थाने ले जाने के बहाने जबरन अपने वाहन में बिठा लिया और मौके से फरार हो गए। ट्रक के मालिक की शिकायत के आधार पर रविवार को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।


पुलिस ने बाद में एसयूवी को पुणे में पाया। अधिकारी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नवी मुंबई पुलिस को पता चला कि प्रह्लाद कुमार को पुणे ले जाया गया था, जिसके बाद रविवार को एक टीम वहां गई। अधिकारी ने कहा, "हमें गाड़ी और पीड़ित, पूजा खेड़कर के बंगले में मिले।" उन्होंने बताया कि शुरुआत में खेड़कर की मां ने पुलिस को घर में घुसने से कथित तौर पर रोका और उनसे झगड़ा किया।

उनके अनुसार, बाद में पुलिस का दल घर में घुसने में कामयाब रहा। उन्होंने कुमार को वहां से मुक्त कराया और उन्हें नवी मुंबई वापस लाया गया। पुणे के चतुश्रृंगी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर उत्तम भजनवाले ने पीटीआई से कहा, "रबाले पुलिस स्टेशन की एक टीम एक ट्रक चालक के अपहरण के मामले में आई थी, जिसे पुणे में मनोरमा खेड़कर के बंगले पर पाया गया। जब पुलिस टीम जांच के लिए उनके बंगले पर पहुंची तो उन्होंने उनके साथ सहयोग नहीं किया और कथित तौर पर उन्हें अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने से रोका।"

पुलिस ने आगे कहा, "अपहरणकर्ताओं और उनके मकसद की पहचान के लिए आगे की जांच जारी है।" पूजा खेड़कर पर आरक्षण का लाभ उठाने के लिए 2022 की यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के लिए अपने आवेदन में तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप है। उन्होंने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया है।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने खेड़कर के खिलाफ कई कार्रवाई शुरू की है, जिसमें फर्जी पहचान बताकर सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज करना भी शामिल है। जबकि दिल्ली पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न अपराधों के लिए FIR दर्ज की थी।

ये भी पढ़ें- '₹55000 वालों को मिल गया लेकिन...': सैलरी नहीं मिलने से Spicejet के सीनियर्स कर्मचारी परेशान

पूजा खेड़कर की प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी के रूप में नियुक्ति को लेकर विवाद शुरू होने के बाद पिछले साल एक वीडियो सामने आया था। इसमें उनकी मां एक किसान को धमकाती हुई दिखाई दे रही थीं। इस मामले में मनोरमा खेड़कर को गिरफ्तार किए जाने के बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया।

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Sep 15, 2025 4:01 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।