Telangana News : तेलंगाना के जोगुलम्बा गडवाल जिले में एक सरकारी वेलफेयर हॉस्टल के 52 छात्रों को शुक्रवार रात खाना खाने के बाद उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहले उन्हें धर्मवरम के अस्पताल ले जाया गया, और बाद में सरकारी अस्पताल में शिफ्ट किया गया। डॉक्टरों ने बताया कि सभी बच्चों की हालत अब स्थिर है। शाम करीब 6:30 बजे हॉस्टल में लगभग 110 छात्रों ने खाना खाया। खाने में सांभर, चावल और पत्तागोभी की सब्ज़ी थी। कुछ देर बाद कई बच्चों को पेट दर्द और उल्टी होने लगी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
डिनर के बाद 52 छात्र हुए बीमार
जोगुलम्बा गडवाल के एक पुलिस अधिकारी ने ANI को बताया कि शुरुआती जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे धर्मवरम स्थित BC रेजिडेंशियल बॉयज़ स्कूल में 110 छात्रों ने खाना खाया, जिनमें से 52 छात्रों को फूड पॉइज़निंग हो गई। उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने पर उन्हें गडवाल अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह तक 32 बच्चों को छुट्टी दे दी गई है और बाकी छात्रों की हालत भी स्थिर है। मामले की जांच जारी है।
सभी अस्पताल में भर्ती
ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब तक कम से कम 32 छात्रों को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि बाकी छात्रों पर निगरानी रखी जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी बच्चे अब स्थिर हैं और खतरे से बाहर हैं। अधिकारी ने टाइम्स ऑफ़ इंडिया को बताया कि हॉस्टल में स्वास्थ्य कैंप भी लगाया गया है।
इस घटना के बाद ज़िला स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा टीम ने जांच शुरू कर दी है ताकि पता चल सके कि बच्चों की तबीयत खराब होने की वजह क्या थी। हॉस्टल की रसोई से खाने के सैंपल लेकर लैब में जांच के लिए भेजे गए हैं। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंचे और हॉस्टल में सफाई और खाना बनाने की व्यवस्था की जांच की। स्कूल प्रबंधन को हिदायत दी गई है कि आगे से भोजन बनाने और परोसने में सख्त नियमों का पालन किया जाए।
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना ओडिशा की उस घटना के कुछ दिन बाद हुई है, जिसमें रेवेनशॉ यूनिवर्सिटी के 15 छात्रों को बुधवार को संदिग्ध फूड पॉइज़निंग की वजह से SCB मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
बीमार छात्रों ने बताया कि वे ईस्ट हॉस्टल के वॉटर प्यूरीफायर का पानी पीने के बाद उल्टी करने लगे, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अभी यह स्पष्ट नहीं है। पानी के सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं और रिपोर्ट आने के बाद ही कारण पता चलेगा।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।