Special Train Bihar: भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं। दीपावली और छठ पूजा खत्म होने के बाद के भी इन दिनों ट्रेनों में काफी भीड़ हो रही है। फेस्टिबल खत्म होने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से लोग रुके हुए थे। वहीं अब चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही लोग काम-काज और रोजगार के लिए दोबारा बाहर शहरों की ओर निकलने लगे हैं। लोगों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।
रेलवे स्टेशनों से लेकर ट्रेनों तक भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेल के समस्तीपुर मंडल ने राहत के तौर पर तीन स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जिससे लोग आसानी से अपनी यात्रा कर सकें।
चलाई जाएंगी ये स्पेशल ट्रेंने
इस व्यवस्था के तहत आज मुजफ्फरपुर से हावड़ा (13022) के लिए एक अतिरिक्त ट्रेन दोपहर 3 बजे से रवाना हुई है, जो मिथिला एक्सप्रेस वाले मार्ग से चलेगी। इसी तरह मुजफ्फरपुर से आनंद विहार (12557) के लिए दूसरी स्पेशल ट्रेन दोपहर 1 बजे रवाना हो चुकी है और इसका मार्ग सप्त क्रांति एक्सप्रेस जैसा रहेगा। इसके अलावा दरभंगा से मुंबई के एलटीटी (11062) तक जाने वाली एक विशेष ट्रेन भी आज शाम 4 बजे पवन एक्सप्रेस के निर्धारित रूट पर चलाई जाएगी। इन तीनों ट्रेनों को इसलिए जोड़ा गया है ताकि यात्रियों को बढ़ती भीड़ के बीच यात्रा में कुछ सुविधा मिल सके।
यहां पर भी चलेगी स्पेशल ट्रेन
इन ट्रेनों के अलावा भी कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। आज रेलवे ने मुजफ्फरपुर से कई शहरों के लिए अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की है। मुजफ्फरपुर–हुबली के लिए चलने वाली विशेष ट्रेन दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगी। इसी तरह ऋषिकेश के लिए स्पेशल सेवा दोपहर 2 बजे मुजफ्फरपुर से प्रस्थान करेगी। रात की यात्रा करने वालों के लिए मुजफ्फरपुर–बेंगलुरु कैंट की अतिरिक्त ट्रेन भी उपलब्ध रहेगी, जो रात 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी। इन ट्रेनों का उद्देश्य बढ़ती भीड़ के बीच यात्रियों को वैकल्पिक और सुविधाजनक यात्रा विकल्प उपलब्ध कराना है।