Image Credit: istock

कही आपका खाना हार्ट और शुगर प्रोब्लम तो नहीं बढ़ा रहा

by Roopali Sharma | SEP 32025

यह 10 इंडियन फूड है जो डायबिटीज और हार्ट प्रोब्लम बढ़ाते हैं

Image Credit: istock

ज़्यादा तेल और घी में बने परांठे ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रोल दोनों बढ़ा सकते हैं 

Image Credit: istock

परांठा

डीप-फ्राई होने की वजह से इनमें ट्रांस-फैट होता है जो हार्ट और शुगर दोनों के लिए खतरनाक है

Image Credit: istock

पकौड़े और समोसे

इनमें रिफाइंड शुगर की अमाउंट बहुत ज़्यादा होती है जो डायबिटीज को अनबैलेंस करती है

Image Credit: istock

मिठाई

इसमें फाइबर कम और ग्लाइसेमिक इंडेक्स हाई होता है, जिससे ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ता है

Image Credit: istock

व्हाइट राइस

मैदा इंसुलिन रेज़िस्टेंस बढ़ाता है और हार्ट प्रोब्लम को ट्रिगर कर सकता है

Image Credit: istock

भटूरे

इनमें सोडियम और अनहेल्दी फैट अधिक होता है, जिससे ब्लड प्रेशर और हार्ट प्रोब्लम बढ़ते हैं

Image Credit: istock

नमकीन और चिप्स

भारी तेल, मसाले और फैट से भरे ये डिशेज ब्लड शुगर और कोलेस्ट्रोल दोनों को हाई कर देते हैं

Image Credit: istock

बिरयानी और फ्राइड राइस

आलू, तली हुई टिक्की और मीठी चटनी शुगर और हार्ट हेल्थ दोनों के लिए डेंजर होती हैं

Image Credit: istock

चाट

इनमें क्रीम और बटर बहुत ज़्यादा होता है जो फैट और कोलेस्ट्रोल बढ़ाता है

Image Credit: istock

पनीर बटर मसाला

हाई शुगर और कार्बोहाइड्रेट से भरे ये ड्रिंक्स डायबिटीज और हार्ट दोनों को नुकसान पहुंचाते हैं

Image Credit: istock

कोल्ड ड्रिंक्स और पैकेज्ड जूस

स्किन पर भी चलता है कच्चे आलू का दम!
Find out More