Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 23,  2025

सफेद बालों की समस्या से छुटकारा दिलाएंगे ये 10 नेचुरल फूड आइटम

सफेद बालों को रोकने के लिए इन 10 फ़ूड को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए 

Image Credit: istock

हरी सब्जियां आयरन और फोलिक एसिड से भरपूर होती हैं, जो बालों को सफेद होने से रोकती हैं

Image Credit: istock

हरी पत्तेदार सब्जियां

मेवे और बीज विटामिन E, ओमेगा-3 फैटी एसिड और कोपर सोर्स हैं, मेलानिन प्रोडक्शन करते हैं

Image Credit: istock

मेवे और बीज

इनमें कैल्शियम और विटामिन B12 होता है, जो बालों की मजबूती और चमक बनाए रखता है

Image Credit: istock

दूध और दही

यह विटामिन C और एंटीओक्सीडेंट से भरपूर होता है, बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाता है

Image Credit: istock

आंवला

ये प्रोटीन, बायोटिन और विटामिन D से भरपूर होते हैं, जो हेयर ग्रोथ और नेचुरल रंग बनाए रखते हैं

Image Credit: istock

मछली और अंडे

इन सब्जियों में बीटा-कैरोटीन होते हैं, जो मेलानिन प्रोडक्शन बढ़ाते हैं, जो बालों को नेचुरल रंग देता है

Image Credit: istock

गाजर और चुकंदर

कलोंजी में ऐसे नुट्रिएंट्स होते हैं जो हेयर नौरीश करते हैं और समय से पहले सफेद होने से बचाते हैं

Image Credit: istock

कलोंजी 

गाय का घी बालों के हेल्थ को अच्छा बनाते है और समय से पहले सफेद बालों की समस्या कम करता है

Image Credit: istock

गाय का घी

फलियां, मटर, सेम, संतरे, और दालें फोलिक एसिड के सोर्स हैं जो बालों के हेल्थ के लिए जरुरी है

Image Credit: istock

फोलिक एसिड रिच फूड्स 

मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए दिवाली पर करें ये 9 विशेष दान
Find out More