Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 27,  2025

अपनी मेमोरी और कंसन्ट्रेशन बढ़ाने के लिए मिस न करे ये 10 नेचुरल उपाय 

मेमोरी बढ़ाने के इन 9 नेचुरल उपाय को ट्राय करना चाहिए

Image Credit: google

अच्छी और गहरी नींद दिमाग को मजबूत करती है। अच्छी नींद से याददाश्त और कंसन्ट्रेशन अच्छा होता हैं

Image Credit: istock

प्रोपर नींद

एक्सरसाइज करने से दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है, जो नए न्यूरोन्स के ग्रोथ को बढ़ावा देता है

Image Credit: istock

रेगुलर एक्सरसाइज

लंबे समय तक स्ट्रेस से याददाश्त पर बुरा असर पड़ता है। ध्यान, योग, म्यूजिक सुनने से स्ट्रेस कम होता हैं

Image Credit: istock

कम स्ट्रेस

शरीर में पानी की कमी से कंसन्ट्रेशन पर नेगेटिव इम्पैक्ट होता है। हर दिन कम से कम 8 गिलास पानी पीना चाहिए 

Image Credit: istock

हाइड्रेशन

एंटीओक्सीडेंट से भरपूर हरी पत्तेदार सब्जियां, फल, और अखरोट जैसे मेवे दिमाग को हैल्दी रखते हैं

Image Credit: istock

नुट्रिशयस डाइट

फैटी मछलियां (जैसे सैल्मन), अलसी के बीज ओमेगा-3 फैटी एसिड के सोर्स हैं, दिमाग के लिए जरूरी हैं

Image Credit: istock

ओमेगा-3 फैटी एसिड

डार्क चोकलेट के फ्लेवोनोइड्स दिमाग में ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा करते हैं, जिससे याददाश्त बढ़ती है

Image Credit: istock

डार्क चोकलेट

मैग्नीशियम को ‘एंटी स्ट्रेस मिनरल’ भी कहते है और यह सीखने और याददाश्त के लिए इम्पोर्टेन्ट है

Image Credit: istock

मैग्नीशियम से भरपूर फ़ूड

नई भाषा सीखना, नया इंस्ट्रूमेंट बजाना, या कुछ नया सीखना दिमाग को एक्टिव और तेज बनाए रखता है

Image Credit: istock

नई चीजें सीखें

किसी भी जानकारी को याद रखने के लिए उसे दोहराना और प्रैक्टिस करना बहुत जरूरी है

Image Credit: istock

प्रैक्टिस

हाईड एंड सिक में एक्सपर्ट होते है ये 9 जानवर, सामने होते हुए भी नहीं दिखते
Find out More