Image Credit: google

by Roopali Sharma | OCT 22,  2025

फिटनेस की शुरुआत एंकल से करे, जानें ये 8 ज़रूरी एक्सरसाइज

स्ट्रोन्ग और स्टेबल एंकल के लिए ये 8 एक्सरसाइज बेस्ट हैं

Image Credit: pinterest

किसी कुर्सी या दीवार के सहारे खड़े होकर धीरे-धीरे अपनी एड़ी ऊपर उठाएं, पंजों पर खड़े हो रहे 

Image Credit: pinterest

काफ राइसेस 

कुर्सी पर बैठकर पैर उठाएं और पंजे से दाईं और फिर बाईं ओर सर्कल बनाएं। फिर पैर बदलें

Image Credit: pinterest

एंकल सर्कल 

खड़े होकर या बैठकर पैर की उंगलियों से हवा में अक्षर बनाएं। पूरे अल्फाबेट दो बार दोहराएं

Image Credit: pinterest

अल्फाबेट बनाना 

फर्श पर कुछ छोटी चीजें रखें। अपनी पैर की उंगलियों से उन्हें उठाएं और एक कटोरे में डालें

Image Credit: pinterest

टो पिकप 

रेसिस्टेन्स बैंड को अपने पैरों के नीचे रखें, और पैर को नीचे की ओर दबाएं। मसल मजबूत होती हैं

Image Credit: pinterest

प्लांटर फ्लेक्सन

दीवार का सामना करते हुए खड़े हो जाएं, एक पैर आगे और दूसरे को पीछे रखें। 30 सेकंड तक रुकें

Image Credit: pinterest

हील कोर्ड स्ट्रेच

लेट जाएं और एक रेसिस्टेन्स बैंड को फर्नीचर से बांधें। बैंड को अपने पैर के चारों ओर लपेटें

Image Credit: pinterest

लेटरल एंकल रोल 

एक्सरसाइज की तरह ही करें, लेकिन पैर को अंदर धकेलें। एंकल इनर हिस्से स्ट्रोंग करेगा

Image Credit: pinterest

मीडियल एंकल रोल 

पुराने बिस्तर की बदबू और दाग गायब करेंगे ये 8 आसान घरेलू टिप्स
Find out More