Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 03,  2025

लीवर को रखना हो हैल्दी तो फॉलो करे ये डाइट चार्ट

ये 9 फ़ूड आइटम फाइबर, एंटीओक्सीडेंट और हेल्दी फैट्स देते हैं, जो लिवर से फैट कम और सूजन को कंट्रोल करते हैं

Image Credit: google

सेब, जामुन, संतरे और कीवी जैसे फलों में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, लिवर हेल्थ के लिए अच्छे हैं

Image Credit: istock

फल

दलिया, ओट्स और व्होल ग्रेन फाइबर से भरपूर होते हैं और लिवर में फैट जमाव को कम करते हैं

Image Credit: istock

व्होल ग्रेन

दालें और फलियां प्रोटीन फाइबर के अच्छे सोर्स  हैं, जो लिवर के हेल्थ को अच्छे से सपोर्ट करते हैं

Image Credit: istock

दालें और फलियां

बादाम, अखरोट, अलसी और चिया सीड ओमेगा-3 फैटी एसिड देते हैं, जो सूजन से लड़ते हैं

Image Credit: istock

नट्स और बीज

सैल्मन, मैकेरल जैसी फैटी फिश में ओमेगा-3 फैटी एसिड हैं और लिवर में फैट कम करती हैं

Image Credit: istock

फैटी मछली

ग्रीन टी में कैटेचिन होते हैं, जिनमें एंटीओक्सीडेंट हैं, जो फैटी लिवर के जोखिम को कम करते हैं

Image Credit: istock

ग्रीन टी

हल्दी में मौजूद करक्यूमिन लिवर की सूजन कम और लिवर को नुकसान से बचाता है

Image Credit: istock

हल्दी

यह ओमेगा-3 फैटी एसिड का एक बेस्ट सोर्स  है और लिवर में फैट  जमा होने से रोकता है

Image Credit: istock

ओलिव ओइल

अदरक के एंटीओक्सीडेंट गुण लिवर की सूजन को कम करने वाले और फैट को कम करते है

Image Credit: istock

अदरक

15 दिन में करें वेट लॉस इन 5 हेल्दी कैसरोल डिश के साथ
Find out More