Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 10,  2025

क्यों बड़े से बड़े ब्यूटी पार्लर वाले भी बनाते है? ये होममेड फेस मास्क 

डेड स्किन हटाने के लिए यहां 9 फेस मास्क और स्क्रब दिए गए हैं

Image Credit: istock

बेसन में शहद, नींबू रस और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं, चेहरे पर लगाएं, यह डेड स्किन हटाने और निखार लाता है

Image Credit: istock

बेसन-शहद-नींबू मास्क

ओटमील और दही को मिलाकर पेस्ट बनाएं, चेहरे पर हल्के हाथों से मलें और 10 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें

Image Credit: istock

दही-ओटमील स्क्रब

पपीता और अनानास मिलाकर एंजाइम युक्त फेस मास्क बनाएं, ये नेचुरल एंजाइम डेड सेल्स हटाते हैं

Image Credit: istock

पपीता-अनानास फेस पैक

मैश किए हुए केले में शहद मिलाकर पेस्ट बनाएं, यह स्किन को नमी और नौरीशस देता है

Image Credit: istock

केला-शहद मास्क

चावल के आटे को दही या शहद के साथ मिलाकर मास्क बनाएं जो त्वचा को धीरे-धीरे एक्सफोलिएट करता है

Image Credit: istock

चावल आटा मास्क

चंदन पाउडर गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं, इससे ग्लोइंग आती है

Image Credit: istock

चंदन-गुलाब जल मास्क

ग्रीन टी के एंटीओक्सीडेंट और शहद के एंटीओक्सीडेंट का उपयोग करके जेंटल मास्क बनाएं

Image Credit: istock

ग्रीन टी-शहद मास्क

आलू रस में जौ का आटा और संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर पेस्ट बनाएं, गुलाब जल डालकर फेस पर लगाएं

Image Credit: istock

आलू-जौ आटा मास्क

मैश किए हुए एवोकाडो का उपयोग डेड स्किन को हटाने और स्किन को पोषण देने के लिए किया जा सकता है

Image Credit: istock

एवोकाडो फेस पैक

किसी भी नए मास्क का उपयोग करने से पहले त्वचा के छोटे से हिस्से पर पैच टेस्ट ज़रूर करें ताकि एलर्जी से बचा जा सके

Image Credit: istock

पैच टेस्ट

इन पौधे के जरिए घर से तुरंत निकाले नकारात्मक एनर्जी, आज ही इन्हें अपनी बालकनी लगाएं
Find out More