Image Credit: istock

by Roopali Sharma | sep 5,  2025

ऐसे मिलेगी राहत चावल में होने वाले कीड़ों से..!

बारिश के मौसम ने अक्सर चावल में कीड़े हो जाते है आप चावल कीड़ों से बचाने के लिए इन घरेलु उपायों को अपना सकते है 

Image Credit: istock

नीम के सूखे पत्तों को चावल के डिब्बे में थोड़ी-थोड़ी दूरी पर रखने से इसकी स्मेल कीड़ों को दूर रखती है

Image Credit: istock

नीम के पत्ते

चावल के डिब्बे में बिना छिले हुए लहसुन की कुछ कलियां रखने से इसकी तेज़ स्मेल कीड़ों को दूर भगाती है

Image Credit: istock

लहसुन

दालचीनी की तरह, तेजपत्ता भी चावल को कीड़ों से बचाने में बहुत इफेक्टिव है

Image Credit: istock

तेजपत्ता

कुछ क्वांटिटी में लौंग चावल के डिब्बे में डालने से कीड़े चावल से दूर रहते हैं

Image Credit: istock

लौंग

दालचीनी की तेज़ स्मेल कीड़ों को चावल से दूर रखती है और सीलन भी कम करती है

Image Credit: istock

दालचीनी

चावल के साथ साबुत नमक की डलियां रखने से चावल में कीड़े नहीं लगते हैं

Image Credit: istock

नमक

चावल  के डिब्बे में सूखी लाल मिर्चों को डालने से कीड़े चावल से दूर रहते है 

Image Credit: istock

सूखी लाल मिर्च

हींग को एक कपड़े में बांधकर चावल के डिब्बे में रखें. इसकी तेज स्मेल कीड़ों को दूर रखती है

Image Credit: istock

हींग

चावल को कीड़ों से बचाने के लिए उन्हें हमेशा सूखी जगह पर और एयरटाइट कंटेनर में ही स्टोर करना चाहिए

Image Credit: istock

सूखापन

घर पर करें डार्क लिप्स को लाइट, ये आसान घरेलू नुस्खे होंगे मददगार
Find out More