Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 13,  2025

इन 9  घरेलु नुस्खों से तिल करे दूर, स्किन करेगी ग्लो

इन 9 घरेलु नुस्खे से हम अपने स्किन से तिल को आसानी से हटा सकते है

Image Credit: istock

अरंडी का तेल और बेकिंग सोडा मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे रात भर तिल पर लगाकर पट्टी से ढक दें

Image Credit: istock

अरंडी का तेल

सेब के सिरके को पानी में बराबर मिलाकर कोटन बोल को भिगोकर तिल पर लगाए और 5-6 घंटे पट्टी बांध कर रखें

Image Credit: istock

सेब का सिरका

लहसुन की कलियों को पीसकर पेस्ट बना लें। इसे तिल पर लगाकर पट्टी से ढक दें और कुछ घंटों बाद धो लें

Image Credit: istock

लहसुन पेस्ट

अनानास के एक टुकड़े को लेकर, उस पर थोड़ा नमक लगाकर तिल पर 10-15 मिनट तक रगड़ें, फिर धो लें

Image Credit: istock

अनानास

नींबू के रस में थोड़ा नमक मिलाकर तिल पर लगाएं और 15-20 मिनट रखने के बाद धो लें

Image Credit: istock

नींबू रस

हल्दी पाउडर में नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बनाएं और इसे तिल पर लगाएं। कुछ समय बाद इसे साफ़ कर ले

Image Credit: istock

हल्दी और नींबू

ऐलोवेरा जेल में शहद मिलाये, स्किन में जहां तिल है वहां पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं और फिर धो लें

Image Credit: istock

ऐलोवेरा और शहद

धनिया की पत्तियों को पीसकर पेस्ट बना लें और रात भर तिल पर लगाकर सुबह साफ़ पानी से धो लें

Image Credit: istock

धनिया पत्ती

चुटकी भर चूने में थोड़ा सा ऐलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बना लें और इसे तिल पर लगाकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें

Image Credit: istock

चूना और ऐलोवेरा

ये नुस्खे हल्के तिल पर इफेक्टिव हैं। अगर तिल गंभीर है, उभरा हुआ है, तो स्किन एक्सपर्ट से सलाह लेना अच्छा है

Image Credit: istock

ध्यान रखे 

इन पौधे के जरिए घर से तुरंत निकाले नकारात्मक एनर्जी, आज ही इन्हें अपनी बालकनी लगाएं
Find out More