Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 23,  2025

हींग से रहें सावधान यदि आप भी इन 9 में से एक हैं

हींग खाने के कई फायदे है पर कुछ कंडीशन में इसे खाने से बचना चाहिए इसलिए इन 9 लोगों को हींग नहीं खानी चाहिए 

Image Credit: istock

हींग यूट्रस पर असर डालती है और दर्द या खिंचाव पैदा कर सकती है,  इन्हे हींग नहीं खाना चाहिए

Image Credit: istock

प्रेगनेंट लेडीज़ 

जिन्हें जीभ या पेट में जलन रहती है, उन्हें हींग से बचना चाहिए क्योंकि यह जलन को बढ़ाती है

Image Credit: istock

बर्निंग सेंसेशन

हींग खून को पतला करती है, जिससे सर्जरी के बाद खून बहने या घाव भरने में देर हो सकती है

Image Credit: istock

सर्जरी पर्सन

हींग ब्लड प्रेशर इफ़ेक्ट करती है, जिससे दवाओं का असर बदलता है। ऐसे लोग इसे लिमिट में लें

Image Credit: istock

हाई या लो ब्लड प्रेशर

हींग कुछ लोगों में खुजली, सूजन या दाने जैसी एलर्जी पैदा कर सकती है। ऐसे में इसे यूस न करें

Image Credit: istock

एलर्जी

किसी को दस्त, एसिडिटी या पेट दर्द की समस्या है, तो ज़्यादा हींग खाना परेशानी बढ़ा सकता है

Image Credit: istock

डाइजेस्टिव प्रोब्लम 

छोटे बच्चों का डाइजेशन नाजुक होता है, इसलिए हींग से उन्हें पेट दर्द की दिक्कत हो सकती है

Image Credit: istock

कम उम्र के बच्चे

जिन्हें लिवर की बीमारी है, उन्हें हींग नहीं खानी चाहिए क्योंकि यह लिवर पर ज़्यादा प्रेशर डालती है

Image Credit: istock

लिवर प्रोब्लम 

बहुत ज़्यादा हींग खाने से सिर दर्द, पेट दर्द और मिचली हो सकती हैं। इसलिए थोड़ी मात्रा में ही यूस करें

Image Credit: istock

एक्ससेसीव कन्सप्शन 

देसी बनाते समय कर दे ये छोटा उपाय, बना दे उसे और फायदेमंद 
Find out More