Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 17,  2025

महंगे क्लीनर छोड़े घर की साफ सफाई करें इस फल से

घर  की साफ़ सफाई में हम नींबू का इन 9 तरीको से यूस कर सकते है

Image Credit: google

जले हुए बर्तनों में नींबू के टुकड़े और पानी डालकर उबालें। इससे दाग और गंदगी निकल जाती है

Image Credit: istock

बर्तन सफाई

नींबू के रस को ओलिव ओइल के साथ मिलाकर लकड़ी के फर्नीचर पर लगाने से वह चमक जाता है

Image Credit: istock

फर्नीचर

नींबू से नलों, शोवर और बाथरूम की टाइलों को रगड़ने से पानी के दाग, जंग के निशान दूर होते हैं

Image Credit: istock

बाथरूम टाइलें

कटोरी में पानी और नींबू के टुकड़े डालकर माइक्रोवेव में 5 मिनट तक गरम करके गीले कपड़े से पोंछ लें

Image Credit: istock

माइक्रोवेव

स्प्रे बोतल में नींबू रस और पानी मिलाकर कालीन के दागों पर छिड़कने से कालीन साफ़ होता है

Image Credit: istock

कालीन

पैन में पानी, नींबू और लौंग डालकर धीमी आंच पर पकाएं। ठंडा होने पर स्प्रे बोतल में भरकर घर में छिड़कें

Image Credit: istock

नेचुरल एयर फ्रेशनर

एक प्लेट में नींबू के टुकड़े रखकर फ्रिज में रखें। ये स्मेल सोख लेते हैं और नेचुरल फ्रेशनेस लाते हैं

Image Credit: istock

रेफ्रिजरेटर

किचन के कटिंग बोर्ड पर थोड़ा नमक छिड़कें और फिर नींबू से रगड़ें। उसकी गंदगी साफ़ होती है

Image Credit: istock

कटिंग बोर्ड

स्प्रे बोतल में नींबू का रस और पानी मिलाकर खिड़कियों और शीशों पोंछें। शीशे चमक उठेंगे

Image Credit: istock

खिड़कियां और शीशे

तुरंत होगा इंटरव्यू में सिलेक्शन, कर लें ये 5 उपाय
Find out More