Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 27,  2025

ये है 5 ऐसे तरीके जो प्री-डायबिटीज पेशेंट को डायबिटिक होने से रोकते है

प्री-डायबिटीज को नैचुरली से कंट्रोल करने के लिए यहां 9 तरीके बता रहे है:

Image Credit: pinterest

फाइबर युक्त भोजन खाएं और प्रोटीन को भोजन में शामिल करें

Image Credit: pinterest

हेल्दी और बैलेंस डाइट लें

डेली वोक करें या एरोबिक एक्सरसाइज भी फायदेमंद होते हैं

Image Credit: pinterest

रेगुलर एक्सरसाइज करें

स्ट्रेस लेवल बढ़ने पर, शरीर कोर्टिसोल जैसे हार्मोन बनते है, जिससे ब्लड शुगर बढ़ती है

Image Credit: pinterest

स्ट्रेस को मैनेज करें

अगर आपका वज़न ज़्यादा है, तो कुछ प्रतिशत वज़न कम करें

Image Credit: pinterest

ज्यादा वजन कम करें

प्रतिदिन 7-8 घंटे की गहरी नींद लेने की कोशिश करें

Image Credit: pinterest

पर्याप्त नींद लें

धूम्रपान से इंसुलिन संवेदनशीलता बिगड़ती है, जिससे ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है

Image Credit: pinterest

धूम्रपान छोड़ें

पर्याप्त पानी पिएं, यह इंसुलिन प्रतिरोध को कम करने में मदद करता है

Image Credit: pinterest

हाइड्रेटेड रहें

मेथी के बीज, दालचीनी, नीम और करेला ब्लड शुगर कंट्रोल करने में मददगार हो सकते हैं

Image Credit: pinterest

आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां

आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां अपनाने से पहले चिकित्सक से सलाह लेना ज़रूरी है

Image Credit: pinterest

ध्यान दें

एक सब्जी की 10 डिशेज, असरदार वेट लॉस जर्नी के लिए
Find out More