Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 19,  2025

एयर प्यूरीफायर की मनमोहक खुशबू, बना न दें अस्थमा के मरीज

एयर प्यूरीफायर ज्यादा चलने से रूम एयर बहुत ड्राइ हो जाती है।इससे लंग्स और थ्रोट में इरिटेशन बढ़ सकता है

Image Credit: pinterest

ड्राइ एयर इशू

डर्टी फिल्टर सही से क्लीन न हो तो बैक्टीरिया फैल सकता है।ये बैक्टीरिया लंग्स में जाकर इन्फेक्शन रिस्क बढ़ाते हैं

Image Credit: pinterest

फिल्टर डर्ट बिल्डअप

गलत टाइप का प्यूरीफायर एलर्जन को पूरी तरह रिमूव नहीं करता।इससे एलर्जी और ब्रीदिंग प्रोब्लम बढ़ सकती है

Image Credit: pinterest

एलर्जी ट्रिगर

कुछ एयर प्यूरीफायर ओजोन गैस रिलीज करते हैं।ओजोन लंग्स के लिए हानिकारक मानी जाती है

Image Credit: pinterest

ओजोन रिलीज रिस्क

लगातार तेज नोइज वाला प्यूरीफायर स्ट्रेस बढ़ाता है।स्ट्रेस का असर लंग्स और ओवरओल हेल्थ पर पड़ता है

Image Credit: pinterest

नोइज स्ट्रेस इफेक्ट

24 आवर्स प्यूरीफायर चलाना नैचुरल एयर सर्कुलेशन कम करता है।इससे लंग्स को फ्रेश एयर कम मिलती है

Image Credit: pinterest

 ओवरयूज प्रोब्लम

कुछ प्यूरीफायर में यूज होने वाले मैटेरियल से केमिकल स्मेल आती है।ये स्मेल लंग्स में जलन पैदा कर सकती है

Image Credit: pinterest

 केमिकल सेंसिटिविटी

एयर प्यूरीफायर ह्यूमिडिटी लेवल बिगाड़ सकता है।लो ह्यूमिडिटी लंग्स को ड्राइ और कमजोर बनाती है

Image Credit: pinterest

ह्यूमिडिटी इम्बैलेंस

रेगुलर सर्विस न होने पर प्यूरीफायर खुद पॉल्यूशन फैलाता है।ये पोल्यूशन सीधे लंग्स को नुकसान पहुंचाता है

Image Credit: pinterest

मेंटेनेंस नेग्लेक्ट

प्यूरीफायर होने से लोग वेंटिलेशन इग्नोर कर देते हैं।कम वेंटिलेशन से लंग्स हेल्थ धीरे धीरे खराब होती है

Image Credit: pinterest

फोल्स सेफ फीलिंग

हजारों क्रीम पर भारी पड़ेगी, देसी घी की बनी ये नेचुरल क्रीम
Find out More