Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | dec 02,  2025

सर्दियों में हर स्किन प्रोब्लम का एक सोल्यूशन  कोकोनट ऑयल 

रात को सोने से पहले हल्का गर्म नारियल तेल चेहरे पर लगाकर मालिश कर फेस वाश कर लेने से चेहरा ग्लोइंग बनता है

Image Credit: pinterest

ग्लोइंग स्किन

एक कोटन पैड पर नारियल तेल लगाकर धीरे धीरे मेकअप रिमूव करें। इससे त्वचा सोफ्ट भी रहती है

Image Credit: pinterest

मेकअप रिमूवर

आधा चम्मच नारियल तेल में नींबू का रस मिलाकर 10-12 मिनट तक लगाएं, फिर वाश कर लें

Image Credit: pinterest

टैनिंग रिमूवर

एक चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच एलोवेरा जेल मिलाकर फेस पर लगाएं, इससे स्किन मोइस्ट एंड सोफ्ट रहेगी

Image Credit: pinterest

ड्राई स्किन के लिए

नारियल तेल और बेकिंग सोडा का गाढ़ा पेस्ट बनाकर दाग-धब्बों पर लगाएं पिगमेंटेशन रिमूव होगी

Image Credit: pinterest

पिगमेंटेशन रिमूवर

दो चम्मच बेसन में नारियल तेल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर 20 मिनट तक रहने दें, फिर हल्के हाथों से स्क्रब करते हुए वाश करे

Image Credit: pinterest

ब्राइट स्किन

सोने से पहले फटे होठों पर नारियल तेल लगाएं। इससे वे सोफ्ट होंगे और पिंक भी बनेंगे

Image Credit: pinterest

फोर लिप्स

 नारियल तेल को चेहरे पर लगाकर कुछ देर मालिश करें, फिर सूती कपड़े से पोंछ लें। अगर स्किन ड्राई है तो नोर्मल पानी यूज़ करे

Image Credit: pinterest

क्लींजर के रूप में

गालों और भौंहों के नीचे थोड़ा सा नारियल तेल लगाकर मेकअप जैसा ग्लो पा सकते है

Image Credit: pinterest

नेचुरल हाइलाइटर

रात भर नारियल तेल लगाकर मालिश करें और सुबह फेस वाश कर लें। इससे डार्क सर्कल्स कम होते हैं

Image Credit: pinterest

डार्क सर्कल

जड़ से खत्म हो जाएगा बच्चों के सिर से डैंड्रफ और लाइस, सिर्फ दो चीजों से
Find out More