Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 10,  2025

बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह चमकेगी आपकी त्वचा, अगर पी लिया ये पानी

चावल के पानी का उपयोग करके आप स्किन को ग्लोइंग बना सकते है और इसके कई फायदे भी मिलते है.

Image Credit: istock

एक स्प्रे बोटल में चावल का पानी भरकर फ्रिज में रखें, रोजाना इसे फेस पर स्प्रे करें और टैप करें.

Image Credit: istock

टोनर के रूप में

चावल को धोकर 15-20 मिनट भिगो दें। इस पानी को चेहरे पर लगाएं और धीरे-धीरे मसाज करें, 5 मिनट बाद धो लें.

Image Credit: istock

क्लींजर बनाएं

चावल के पानी में मुल्तानी मिट्टी या एलोवेरा जेल मिलाकर पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं.

Image Credit: istock

फेस पैक में मिलाएं

चावल के पानी को आइस ट्रे में डालकर जमा लें, इन क्यूब्स को चेहरे पर मसाज करें.

Image Credit: istock

आइस क्यूब्स

1-2 दिन चावल को पानी में भिगोकर रखने के बाद उस पानी का इस्तेमाल कर सकते है.

Image Credit: istock

फर्मेंटेड राइस वाटर

चावल के पानी में मौजूद एंटीओक्सीडेंट्स स्किन को नेचुरल ग्लो देते हैं.

Image Credit: istock

ग्लोइंग स्किन

यह स्किन के पिगमेंटेशन और दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद करता है.

Image Credit: istock

दाग-धब्बे कम

चावल का पानी स्किन के ड्राईनेस को दूर कर नमी बनाए रखता है.

Image Credit: istock

सोफ्ट स्किन

चावल का पानी पोर्स को छोटा करने में मदद करता है.

Image Credit: istock

पोर्स को कसता है

वास्तु के अनुसार घर के मेन गेट पर लगाएं ये शुभ पौधे, होगी पैसों की बरसात
Find out More