Image Credit: istock

by Roopali Sharma | AUG  28,  2025

कही आपका वर्कआउट टाइमिंग गलत तो नहीं

फैट बर्निंग एक्सरसाइज के लिए सुबह का टाइम अच्छा माना जाता है, क्योंकि खाली पेट फैट बर्न करने के लिए शरीर ज्यादा एनर्जी का युस करता है

Image Credit: istock

हालांकि शाम को वर्कआउट करने से रेस्टिंग मेटाबोलिक रेट बढ़ता है और फैट बर्न में हेल्प मिलती है

Image Credit: istock

खाली पेट सुबह वर्कआउट करने से शरीर जमा हुआ फैट का उपयोग करता है, जिससे फैट बर्न होता है

Image Credit: istock

सुबह की वर्कआउट पूरे दिन एनर्जी बनाए रखने में मदद करती है और आप एक्टिव फील करते हैं

Image Credit: istock

सुबह की एक्सरसाइज से मेटाबोलिज्म बूस्ट होता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है

Image Credit: istock

सुबह व्यायाम करने से ध्यान केंद्रित करने और मेन्टल क्लैरिटी बढ़ाने में मदद मिलती है

Image Credit: istock

शाम को मसल का तापमान बढ़ा होता है, जिससे वे ज्यादा एफ्फिसिएंट परफोर्म  कर पाती हैं

Image Credit: istock

शाम को वर्कआउट करने से पूरे दिन की भागदौड़ और स्ट्रेस को कम करने में मदद मिलती है

Image Credit: istock

खाने के बाद शाम को हल्का टहलना डाइजेशन को एक्टिवेट कर सकता है

Image Credit: istock

किसी भी समय किया गया वर्कआउट रेगुलर करने से वजन घटाने में हैल्पफुल है, सबसे अच्छा समय वही है जो लाइफस्टाइल में आसानी से फिट हो सकें

Image Credit: istock

सूखी खांसी से तुरंत आराम देगा ये पानी का घोल!
Find out More