Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 17,  2025

न करें कॉफी का सेवन, अगर लेते हो ये मेडिसिन

कोफी में मौजूद कैफीन कुछ दवाओं के एब्सोर्प्शन को डिस्टर्ब करता है, जिससे उनके इफेक्ट कम होने के साथ साइड इफेक्ट हो सकते हैं.

Image Credit: google

कैफीन और टैनिन जैसे तत्व कुछ दवाओं से पेट में जुड़कर एब्सोर्प्शन कम हो जाता है.

Image Credit: google

एब्सोर्प्शन में रुकावट

कोफी डाइजेशन को तेज़ कर सकती है, जिससे कुछ दवाएं शरीर में घुल नहीं पाती असर कम हो जाता है.

Image Credit: google

डाइजेस्टिव इफ़ेक्ट

रिसर्च से पता चला है कि कोफी में मौजूद कैफीन कुछ एंटीबायोटिक्स के असर को कम कर सकता है.

Image Credit: google

एंटीबायोटिक्स का इफेक्ट कम

कोफी पीने से थायरोइड की दवा लेवोथायरोक्सिन का एब्सोर्प्शन कम हो सकता है.

Image Credit: google

थायराइड दवा का एब्सोर्प्शन

कोफी में चीनी या दूध मिलाने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है, जिससे डायबिटीज़ की दवा का इफेक्ट कम हो जाता है.

Image Credit: google

डायबिटीज़ दवा का इफेक्ट

ओस्टियोपोरोसिस की दवाओं को सिर्फ पानी के साथ लेना चाहिए, कोफी के साथ नहीं.

Image Credit: google

ओस्टियोपोरोसिस

कैफीन के कारण एंटीसाइकोटिक दवाओं का मेटाबोलिज्म बिगड़ सकता है.

Image Credit: google

एंटीसाइकोटिक दवा

कुछ एंटी-डिप्रेसेंट दवाओं को भी लीवर में उसी एंजाइम से ब्रेक किया जाता है.

Image Credit: google

एंटी-डिप्रेसेंट का इफेक्ट

अगर आप कोई दवा ले रहे हैं, तो उसे कोफी के साथ लेने से हमेशा अपने चिकित्सक से सलाह लें.

Image Credit: google

सलाह लें

एक बार में पी जाएं ये डिटॉक्स ड्रिंक्स, तेजी से दौड़ेगा मेटाबॉलिज्म
Find out More