Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | jan 1,  2026

इन 7 कारणों से बढ़ रहा है आपका बेली फैट

कई बार पेट फूलने लगता है और फैट दिखता है लेकिन पेट फूलने और पेट की चर्बी दोनों में अंतर होता है आइये जानते है:

Image Credit: pinterest

पेट फूलना टेम्परेरी फिजिकल कंडीशन है जो डाइजेशन से जुड़ी होती है, जबकि बैली फैट शरीर में फैट के कारण होती है

Image Credit: pinterest

दोनों का नेचर

पेट फूलना कुछ घंटों या एक दिन में कम हो सकता है। लेकिन बैली फैट को कम करने में हफ्तों या महीनों का समय लगता है

Image Credit: pinterest

टाइमिंग अलग

फूला हुआ पेट दिन के दौरान घटता-बढ़ता रहता है, लेकिन बैली फैट का साइज पूरे दिन एक समान रहता है

Image Credit: pinterest

देखने में बदलाव

जब पेट फूलता है, तो वह कड़क महसूस होता है, बैली फैट में नरम और ढीली होती है जिसे हाथ से पकड़ सकते हैं

Image Credit: pinterest

फील करना

पेट फूलना गैस, कब्ज, ओवरईटिंग के कारण होता है, बैली फैट खराब लाइफस्टाइल, ज्यादा कैलोरी और एक्सरसाइज की कमी से होती है

Image Credit: pinterest

ये है कारण

पेट फूलने के साथ गैस, दर्द, मरोड़ या भारीपन महसूस होता है, बैली फैट में पर कोई शारीरिक दर्द नहीं होती

Image Credit: pinterest

फिजिकल परेशानी

पेट फूलना पूरे पेट को गुब्बारे की तरह फैला देता है, बैली फैट नीचे या कमर के आसपास जमा होती है

Image Credit: pinterest

अफेक्टेड एरिया

पेट फूलने को पुदीना चाय, प्रोबायोटिक्स या टहलने से तुरंत ठीक किया जा सकता है, बैली फैट कम करने के लिए स्ट्रेंथ ट्रेनिंग की जरुरत होती है

Image Credit: pinterest

ये है सोल्युशन

फुले पेट से सुबह कपड़े फिट आते हैं लेकिन शाम को टाइट हो सकते हैं, बैली फैट से कपड़ों की फिटिंग में चेंज नहीं आता

Image Credit: pinterest

कपड़ों की फिटिंग

टॉप 10 बेस्ट प्रोटीन सूप कड़कड़ाती ठंड में
Find out More