Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 06,  2025

दीपिका और आलिया का मां बनने के बाद फिटनेस मंत्र

फिटनेस ट्रेनर यास्मीन कराचीवाला ने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट के मां बनने के बाद फिट रहने के राज बताये है.

Image Credit: istock

यास्मीन ने बताया है कि डिलीवरी के बाद दोनों ने पिलेट्स को डेली रूटीन बनाया.

Image Credit: istock

पिलेट्स

दीपिका और आलिया दोनों ही वर्कआउट के लिए समय निकालती हैं.

Image Credit: istock

डिसिप्लिन

डिलीवरी के बाद शरीर ठीक होने बाद ही हल्की-फुल्की एक्सरसाइज करनी चाहिए.

Image Credit: istock

धीरे-धीरे शुरुआत

यास्मीन ने दोनों को पेट की मस्सल को मजबूत बनाने वाले वर्कआउट करने पर सही तरीके से जोर दिया.

Image Credit: istock

कोर मसल्स पर ध्यान

वर्कआउट के साथ-साथ सही और नुट्रिएंट डाइट भी बेहद जरूरी है.

Image Credit: istock

सही डाइट

आलिया और दीपिका दोनों ही अपनी नींद पूरी करने पर भी ध्यान देती हैं.

Image Credit: istock

पर्याप्त आराम और नींद

वे खुद को हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब पानी पीती हैं.

Image Credit: istock

हाइड्रेटेड रहना

फिटनेस मेंटल भी होती है, यास्मीन कहती हैं कि वर्कआउट से स्ट्रेस कम होता है.

Image Credit: istock

मेंटल हेल्थ को बढ़ावा

फिटनेस मेंटल भी होती है, यास्मीन कहती हैं कि वर्कआउट से स्ट्रेस कम होता है.

Image Credit: istock

मेंटल हेल्थ को बढ़ावा

ट्रैन के सफर का असली जादू दिखती है ये 10 ट्रैन जर्नी
Find out More