Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 27,  2025

ये 6 लक्षण जो बताते है, मोतियाबिंद की सर्जरी का समय आ गया है

मोतियाबिंद का पता लगाने के लिए, आप कई लक्षणों पर ध्यान दे सकते हैं, शुरुआत में इसके लक्षण हल्के हो सकते हैं:

Image Credit: pinterest

मोतियाबिंद का सबसे आम लक्षण है, जहां चीज़ें धुंधली या अस्पष्ट दिखाई देती हैं

Image Credit: pinterest

धुंधली दृष्टि

आपको रंग कम चमकीले या फीके दिखाई दे सकते हैं

Image Credit: pinterest

रंगों का फीकापन

एक या दोनों आंखों में एक चीज के डबल या डिस्टोर्टेड इमेज दिख सकते हैं

Image Credit: pinterest

डबल विज़न

तेज रोशनी, जैसे कि हेडलाइट्स, से असुविधा और चकाचौंध महसूस हो सकती है

Image Credit: pinterest

चकाचौंध

चश्मे या कोन्टैक्ट लेंस में बार-बार चेंज की जरुरत हो सकती है

Image Credit: pinterest

चश्मे का नंबर में चेंज

रात में या कम रोशनी में देखने में कठिनाई हो सकती है, जैसे कि गाड़ी चलाते समय

Image Credit: pinterest

रात में देखने में परेशानी

किसी चीज को देखने के लिए बार-बार आंखों को रगड़ना पड़ सकता है

Image Credit: pinterest

आंखों को रगड़ने की आदत

आपको पढ़ने के लिए पहले से ज्यादा तेज रोशनी की जरुरत हो

Image Credit: pinterest

पढ़ने के लिए ज्यादा रोशनी

अगर आपको इनमें से कोई भी लक्षण दिखाई दे, तो तुरंत नेत्र रोग विशेषज्ञ से कांटेक्ट करें

Image Credit: pinterest

क्या करें?

वजन घटाने के लिए सुबह इस तरह से पिए ये पानी
Find out More