Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | NOV 17,  2025

स्किन टोन से मैचिंग का फाउंडेशन खरीदते वक्त जानिए ये जरुरी बातें

सही ओनलाइन फ़ाउंडेशन शेड चुनना मुश्किल हो सकता है, लेकिन इन 9 आसान टिप्स से यह आसान हो जाएगा:

Image Credit: pinterest

अपनी स्किन की अंडरटोन को पहचान करें, कलाई की नसें नीली या बैंगनी हैं, तो अंडरटोन ठंडा है, यदि हरी हैं, तो यह गर्म है

Image Credit: pinterest

स्किन की अंडरटोन जानें

ऑयली, ड्राई, या संवेदनशील, यह सही फ़िनिश (मैट, ड्यूई, साटन) और फ़ोर्मूला (लिक्विड, पाउडर, क्रीम) चुनने में मदद करेगा

Image Credit: pinterest

स्किन टाइप से डिसाइड करें

फ़ोर्मूले अलग-अलग कवरेज और फ़िनिश देते हैं, ज़रूरत से कवरेज लेवल चुनें, चाहे वह शीयर, मीडियम, या फ़ुल हो

Image Credit: pinterest

फ़ाउंडेशन फ़ोर्मूले टाइप को समझें

कई ब्रांड और खुदरा रिटेलर अब शेड फ़ाइंडर ट्राई-ओन टूल देते हैं जो स्किन और फोटो के बेस पर शेड रेकमेंड करते हैं

Image Credit: pinterest

ओनलाइन शेड मैचिंग टूल का यूज

रियल कस्टमर की रिव्यु और फ़ोटो को देखें स्किन टोन आपके समान है इससे पता चलेगा शेड असल में कैसा दिखता है

Image Credit: pinterest

रिव्यु और फ़ोटो की चेक करें

स्किन टोन पर फ़ाउंडेशन के स्वोच वाली ब्रांड तस्वीरों को खोजें, शेड की गहराई और अंडरटोन को ढंग से समझने में मदद मिलती है

Image Credit: pinterest

ओनलाइन स्वोच फोटो रेफेर करें

एक बड़ी बोतल खरीदने के बजाय ट्रैवल साइज़ ओर्डर करें, स्किन पर शेड का टेस्ट करने और परखने का यह सही तरीका है

Image Credit: pinterest

सैंपल ओर्डर करें

रिटेलर के पास आसान रिटर्न या एक्सचेंज पोलिसी है, यदि चुना गया शेड सही नहीं बैठता है।, कुछ ब्रांड एक फ्री मैच गारंटी भी देते हैं

Image Credit: pinterest

रिटर्न पोलिसी चेक करें

सही शेड खोजने में समय लग सकता है, सैंपल आ जाएं तो स्किन पर थोड़े फ़ाउंडेशन का टेस्ट करें और दिन की लाइट में चेक करें

Image Credit: pinterest

धैर्य रखें और टेस्ट करें

हफ्ते में 2 बार धोएं इस पानी से चेहरा, नहीं पड़ेगी फेशियल की जरुरत
Find out More