Image Credit: google

by Roopali Sharma | sep 15,  2025

महंगे स्किन केयर को भूल जाएं, चेहरे पर अब रोटी लगाएं

चेहरे पर नेचुरल चमक के लिए बची हुई चपाती से आप घर पर फेशियल कर सकते है, इसे बनाने के कुछ आसान से टिप्स है:

Image Credit: google

एक बची हुई रोटी को छोटे टुकड़ों में तोड़ लें और कच्चे दूध या गुलाब जल में भिगोकर नरम करें.

Image Credit: google

रोटी क्लींजर तैयार करें

नरम रोटी को चेहरे पर सर्कुलर मोशन में 2-3 मिनट तक धीरे-धीरे रगड़ें.

Image Credit: google

चेहरा साफ़ करें

रोटी के टुकड़ों को शहद, दही या हल्दी के साथ मिलाएं, इसमें थोड़ा और दूध मिला सकते हैं.

Image Credit: google

रोटी स्क्रब बनाएं

इस मिश्रण से चेहरे को धीरे-धीरे 3-5 मिनट तक स्क्रब करें, खासकर नाक, माथे और ठोड़ी पर ध्यान दें.

Image Credit: google

चेहरे को स्क्रब करें

रोटी को अच्छी तरह मसल लें और उसमें थोड़ा सा बेसन या दूध मिलाएं.

Image Credit: google

रोटी फेस पैक बनाएं

इस पेस्ट को चेहरे पर 10-15 मिनट या सूखने तक लगाएं.

Image Credit: google

पैक लगाएं

जब पैक सूख जाए, तो इसे सादे पानी से धो लें.

Image Credit: google

सादे पानी से धोएं

फेशियल के बाद गर्म पानी की भाप लेने से स्किन के पोर्स खुलते हैं और स्किन शाइनी बनती है.

Image Credit: google

स्टीम दें

फेशियल के बाद स्किन को मोइस्चराइज़्ड रखने के लिए मोइस्चराइज़र लगाना न भूलें.

Image Credit: google

मोइस्चराइज़र लगाएं

गर्मी में चिपचिपी स्किन से परेशान? अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे
Find out More