Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 23,  2025

लिपस्टिक लगाने से पहले फॉलो करे ये स्टेप्स, मिलेंगे परफेक्ट लिप्स

इन 9 स्टेप को फोलो करके लिपस्टिक को सही तरीके से लगा सकते है 

Image Credit: pinterest

लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स पर लिप बाम लगाएं और उसे पूरी तरह से सूखने दें

Image Credit: pinterest

मोइस्चराइज

समान कवरेज के लिए लिप्स पर फाउंडेशन या कंसीलर लगाएं और इसे पूरी तरह से मिला लें 

Image Credit: pinterest

प्रिपेयर बेस

लिप्स को डिफाइन करने और लिपस्टिक फैलने से रोकने के लिए लिप लाइनर का यूस करें

Image Credit: pinterest

लिप लाइनर

लिप लाइनर से पूरे लिप्स को भरें, यह लिपस्टिक के लिए बेस के रूप में काम करेगा

Image Credit: pinterest

फिल विथ लाइनर

लिपस्टिक को लिप्स के बीच से शुरू करते हुए बाहर की ओर लगाएं, ऊपर हल्का सा लगाएं

Image Credit: pinterest

फर्स्ट लेयर

फर्स्ट लेयर के बाद लिप्स को टिश्यू पेपर से धीरे-धीरे से दबाकर एक्स्ट्रा प्रोडक्ट हटा दें

Image Credit: pinterest

ड्राय लेयर

लिप्स पर अच्छे कलर और कवरेज के लिए, जितनी जरुरत हो उतनी सेकंड लेयर लिप्स पर लगाएं

Image Credit: pinterest

सेकंड लेयर 

फिर से, लिप्स हल्के से टिश्यू पेपर से दबाएं ताकि एक्स्ट्रा प्रोडक्ट हटे और लिपस्टिक सेट हो जाए

Image Credit: pinterest

टिशू से दबाएं

लिपस्टिक को लोक करने और लंबे समय तक टिकाए रखने के लिए ट्रांसपेरेंट पाउडर यूस करें

Image Credit: pinterest

पाउडर से सेट करें

सुबह की करें सही शुरुआत, नींबू-चिया सीड्स ड्रिंक का मैजिक करे ट्राय
Find out More