Image Credit: istock

by Roopali Sharma | OCT 21,  2025

झुर्रियों को हमेशा कहे बाय बाय, इस हैल्दी टिप के साथ 

फिट और स्वस्थ रहने के लिए इन 9 अच्छी आदतों को फोलो करना चाहिए

Image Credit: istock

फिजिकली एक्टिव रहने के लिए पैदल चलना, दौड़ना, योग, या कोई अन्य खेल खेलना जरुरी है

Image Credit: istock

रेगुलर एक्सरसाइज 

फिजिकली एक्टिव रहने के लिए पैदल चलना, दौड़ना, योग, या कोई अन्य खेल खेलना जरुरी है

Image Credit: istock

बैलेंस्ड डाइट 

शरीर और मंद को फ्रेश रखने के लिए रात में 7-8 घंटे की अच्छी और कम्फर्टेबल नींद लेना चाहिए 

Image Credit: istock

प्रोपर स्लीप 

शरीर को हाइड्रेटेड रखने और उसके वर्क को सही ढंग से चलाने के लिए दिन में पर्याप्त पानी पिएं

Image Credit: istock

हाइड्रेशन 

स्ट्रेस कम करने और मेन्टल पीस के लिए ध्यान और माइंडफुलनेस जैसी टेक्निक का प्रैक्टिस करें

Image Credit: istock

मेन्टल हेल्थ 

रेगुलर हैल्दी वेट बनाए रखने से कई टाइप की हेल्थ प्रोब्लम का रिस्क बहुत ही कम हो जाता है

Image Credit: istock

हैल्दी वेट 

बीमारियों का जल्दी पता लगाने और उन्हें रोकने के लिए रेगुलर रूप से चिकित्सक के पास जाएं

Image Credit: istock

रेगुलर चेकअप  

फास्ट फूड और शुगर प्रोडक्ट्स को कम खाना चाहिए , क्योंकि ये हेल्थ के लिए हार्मफुल होते हैं

Image Credit: istock

फास्ट फूड और मीठा

लगातार स्क्रीन देखने से बचें, खासकर सोने से पहले, क्योंकि नींद और आई को अफेक्टेड करता है

Image Credit: istock

लिमिट स्क्रीन टाइम

सर्दियों में महंगा से महंगा लोशन फ़ैल है, इस सुपर ओइल के आगे
Find out More