Image Credit: google

by Roopali Sharma | AUG  29,  2025

बिना ब्रश किए इन फूड्स को खाने से मिलेंगे ये 5 फायदे!

सुबह बासी मुंह कुछ भी खाना गलत माना जाता है लेकिन कुछ ऐसी चीजें है जिन्हे बिना ब्रश किए खाया जा सकता हैं.

Image Credit: google

शरीर को मजबूती मिलती है डाइजेशन सही होता है, और साथ ही कई छोटी हेल्थ प्रोब्लम भी दूर होती है.

Image Credit: google

बासी मुंह खाने के फायदे

सुबह उठते ही दो गिलास गुनगुना पानी पीने से शरीर में कई कमाल के बदलाव आते हैं.

Image Credit: google

बासी मुंह पानी

ये डाइजेशन सुधारने, मुंह की दुर्गंध दूर करने और दांतों को मजबूत बनाने में मदद करती हैं.

Image Credit: google

अमरूद की पत्तियां

खाली पेट भीगे हुए बादाम खाने से ब्रेन कंसंट्रेशन बढ़ता है और मेंटल क्लैरिटी में सुधार होता है.

Image Credit: google

भीगे हुए बादाम

केले में फाइबर होता है, जो डाइजेशन को बेहतर बनाने में मदद करता है, इसलिए सुबह खाली पेट खाना फायदेमंद है.

Image Credit: google

केला

लहसुन में एंटीओक्सीडेंट गुण होते हैं और रोज सुबह बासी मुंह लहसुन की 2 कली खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है.

Image Credit: google

लहसुन की 2 कली

कैमोमाइल या पेपरमिंट जैसी हर्बल चाय मुंह के सूखेपन को कम कर सकती है.

Image Credit: google

हर्बल चाय

भुने चने खाने से मेटाबोलिक रेट सही रहता है, जिससे डाइजेशन तेज होता है और वजन घटाने में मदद मिलती है.

Image Credit: google

भुने चने

पानी में नींबू मिलाकर पीना भी डाइजेशन और शरीर के लिए फायदेमंद होता है.

Image Credit: google

नींबू पानी

घर पर करें डार्क लिप्स को लाइट, ये आसान घरेलू नुस्खे होंगे मददगार
Find out More