Image Credit: pinterest

by Roopali Sharma | OCT 25,  2025

बेस्ट प्रोटीन पाउडर बनाते है दाल के साथ ये मिक्स 

यहां दाल के साथ खाई जाने वाली कुछ चीजें बताई गई हैं, जिनसे आपको संपूर्ण प्रोटीन मिल सकता है:

Image Credit: pinterest

दाल में लाइसिन होता है और चावल में मेथियोनीन, दोनों मिलाने पर पूरा प्रोटीन बनता है

Image Credit: pinterest

दाल और चावल

साबुत गेहूं से बनी रोटी या पराठा दाल के साथ खाने से पूरा प्रोटीन मिल जाता है

Image Credit: pinterest

रोटी या पराठा

दाल में पनीर के कुछ टुकड़े मिलाने से प्रोटीन की मात्रा बहुत बढ़ जाती है

Image Credit: pinterest

पनीर और दाल 

दाल-चावल या दाल-रोटी के साथ दही या छाछ लेने से प्रोटीन की पूर्ति होती है

Image Credit: pinterest

दही या छाछ

यह एक ऐसा अनाज है जो अपने आप में पूरा प्रोटीन होता है

Image Credit: pinterest

क्विनोआ

दाल में कुछ भुने हुए बीज जैसे तिल, अलसी, या कद्दू के बीज डालने से पूरा प्रोटीन बन जाता है

Image Credit: pinterest

नट्स और बीज

मांसाहारी लोग दाल के साथ उबला हुआ अंडा खाकर प्रोटीन की मात्रा को काफी बढ़ा सकते हैं

Image Credit: pinterest

अंडे

दाल के साथ दलिया मिलाकर पूरा प्रोटीन वाला भोजन तैयार किया जा सकता है

Image Credit: pinterest

ब्रोकन व्हीट (दलिया)

सोयाबीन से बने टोफू को दाल में मिलाना पूरा प्रोटीन का अच्छा तरीका है

Image Credit: pinterest

सोयाबीन

एक सब्जी की 10 डिशेज, असरदार वेट लॉस जर्नी के लिए
Find out More