Image Credit: Canva

ब्लड शुगर करना है कंट्रोल तो रोज इस तरह खा लें मखाना!

by Roopali Sharma | mar 26,  2025

आज के समय में डायब‍िटीज एक आम समस्‍या बन गई है. बड़े-बूढ़ों के साथ-साथ युवा भी इसकी चपेट में आ रहे हैं

Image Credit: Canva

डायब‍िटीज के मरीजों में अगर ब्‍लड शुगर लेवल कंट्रोल न हुआ तो ये और भी ज्‍यादा गंभीर रूप ले सकता है

Image Credit: Canva

इसे कंट्रोल करने का एक ही तरीका है क‍ि आप अपनी डाइट में हेल्‍दी फॅूड्स को शाम‍िल करें. अपनी डाइट में आप मखाने को भी शाम‍िल कर सकते हैं

Image Credit: Canva

शुगर के मरीजों के लिए मखाना एक अच्छा स्नैक है, क्योंकि इसका Glycemic Index कम होता है और यह ब्लड शुगर को नियंत्रित रखने में मदद करता है

Image Credit: Canva

मखाना फाइबर से भरपूर होता है, जो ब्लड शुगर को तेजी से बढ़ने से रोकता है और पाचन क्रिया को बेहतर बनाता है

Image Credit: Canva

मखाने में प्रोटीन और Antioxidants होते हैं, जो शरीर को ऊर्जा प्रदान करते हैं और सूजन को कम  करते हैं

Image Credit: Canva

आप मखाने को नाश्ते में शामिल कर सकते हैं, जैसे दूध में भिगोकर या फिर बिना शक्कर की खीर बनाकर आप इसे खा सकते हैं

Image Credit: Canva

शाम के समय आप दो से तीन मुट्ठी इसे स्नैक के तौर पर खा सकते हैं. डायबिटीज के मरीजों को हर दिन 2-3 मुट्ठी मखाना खाना चाहिए

Image Credit: Canva

यहां बताए गए सुझाव सभी लोगों के के लिए अलग हो सकते हैं इसलिए किसी हेल्थकेयर से सलाह लेने के बाद ही आजमाएं

Image Credit: Canva

इन 7 बीमारियों के लिए काल साबित होती है काली मिर्च!
Find out More