Image Credit: Pinterest

by Roopali Sharma | jun 27,  2025

सिर्फ पानी से भी हो सकता है फेशियल

आइस क्यूब फेशियल, जिसे कोल्ड फेशियल भी कहते हैं, आजकल ब्यूटी लवर्स के बीच नया ट्रेंड है। बस एक आइस क्यूब लें, और पाएं ताजगी और ग्लोइंग स्किन

Image Credit: Pinterest

क्या है आइस क्यूब फेशियल?

त्वचा को टाइट और यंग बनाएं, आइस क्यूब लगाने से स्किन टाइट होती है और एजिंग के लक्षण कम नजर आते हैं।

Image Credit: Pinterest

आइस क्यूब फेशियल के फायदे

चेहरे पर बर्फ रगड़ने से ब्लड फ्लो बढ़ता है, जिससे स्किन नेचुरली ग्लो करती है।

Image Credit: Pinterest

ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाएं

आइस क्यूब फेशियल डार्क सर्कल्स को हल्का करने में मदद करता है।

Image Credit: Pinterest

डार्क सर्कल्स को कहें बाय-बाय

बर्फ स्किन पोर्स को छोटा करता है, जिससे चेहरा स्मूद और साफ दिखता है।

Image Credit: Pinterest

पोर्स को करें छोटा

सबसे पहले फेस को अच्छे से क्लीन करें। एक आइस क्यूब को साफ कपड़े में लपेटें। आइस क्यूब को हल्के हाथों से पूरे चेहरे पर घुमाएं। 5-10 मिनट के लिए छोड़ दें ताकि स्किन को पूरा फायदा मिल सके।

Image Credit: Pinterest

कैसे करें आइस क्यूब फेशियल?

आइस क्यूब को कभी भी सीधे स्किन पर ज्यादा देर तक न लगाएं। एक ही जगह पर ज्यादा देर तक बर्फ न रखें, इससे स्किन को नुकसान हो सकता है।

Image Credit: Pinterest

ध्यान रखें

नीम-तुलसी आइस क्यूब्स – पिंपल्स के लिए बेस्ट। चावल-विटामिन ई आइस क्यूब्स – एक्स्ट्रा ग्लो के लिए।

Image Credit: Pinterest

आइस क्यूब फेशियल के ऑप्शन

यह न सिर्फ स्किन को रिफ्रेश और ग्लोइंग बनाता है, बल्कि कई स्किन प्रॉब्लम्स को भी कम करता है – वो भी बिना किसी केमिकल के!

Image Credit: Pinterest

क्यों है ये ब्यूटी सीक्रेट सबसे खास?

तो आज ही ट्राय करें आइस क्यूब फेशियल और पाएं इंस्टेंट फ्रेशनेस और नेचुरल ग्लो!

Image Credit: Pinterest

ये 10 लक्षण बताते हैं खून में बढ़ गया कोलेस्ट्रॉल
Find out More