Image Credit: Canva
Oily Skin वाले लोगों के लिए बेहद काम का है ये फल!
by Roopali Sharma |
APR
07, 2025
Oily Skin
वाले लोग अक्सर कई सारी समस्याओं से परेशान रहते हैं. ऐसे लोगों की स्किन में एक्ने की समस्या
होती है
Image Credit: Canva
ऐसे लोगों के लिए संतरा फायदेमंद हो सकता है. संतरे में
Antibacterial, Antifungal and Antiallergic
गुण
होते हैं
Image Credit: Canva
गर्मी का मौसम है और अभी भी बाजार में लाजवाब संतरे उपलब्ध हैं. तो इन्हें खाने के साथ-साथ अपने चेहरे पर भी
लगाएं
Image Credit: Canva
गर्मियों में सबसे बेस्ट होता है फेस मिस्ट, आज आपको बताते हैं इसे बनाने का तरीका और इससे होने वाले फायदे
Image Credit: Canva
अगर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाना चाहते हैं तो आप संतरे को एक
Skin Mist
की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं
Image Credit: Canva
संतरे के छिलके से बना
Skin Mist
स्किन की कई समस्याओं को दूर कर सकता है. ये पोर्स में जाकर इनमें जमा गंदगी और ऑयल को साफ करता है
Image Credit: Canva
इसमें भरपूर मात्रा में Antibacterial गुण होते हैं जो त्वचा में बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकते हैं. इससे
एक्ने की समस्या
कम होते हैं
Image Credit: Canva
3-4 संतरे के छिलकों को धीमी आंच पर 10 मिनट तक उबलने के लिए रख दें. 10 मिनट बाद इसका पानी आधा रह जाएगा, अब गैस बंद कर दें
Image Credit: Canva
इसे ठंडा करें और फिर स्प्रे बॉटल में भर दें. इसे मिस्ट को आप सुबह शाम दो से तीन बार लगाएं. इससे आपका चेहरा हमेशा फ्रेश बना रहेगा
Image Credit: Canva
Watermelon खाने का ये तरीका न बना देगा आपको बीमार!
Find out More