Image Credit: google

by shradha tulsyan | AUG  27,  2025

कम बजट में कैसे दिखें अमीर जानें ये आसान आउटफिट स्टाइलिंग टिप्स

अपनी बॉडी शेप के अनुसार कपड़ों का चयन करें, जो आपकी खूबसूरती को निखारें और आपको सलीकेदार दिखाएं।

Image Credit: istock

बेज, सफेद, ग्रे, और पेस्टल जैसे सुकून देने वाले रंग आपकी स्टाइल को एलिगेंट बनाते हैं।

Image Credit: istock

अच्छी सिलाई और फिटिंग वाले कपड़े ही रिच दिखाते हैं, बड़े या बहुत टाइट कपड़े पहनने से बचें।

Image Credit: istock

सिल्क, लिनेन, कॉटन जैसे प्राकृतिक फैब्रिक महंगे दिखते हैं और लंबे समय तक टिकते हैं।

Image Credit: istock

झिलमिलाती और बड़ी ज्वेलरी की जगह सिंपल पर्ल इयररिंग्स या मेटल वॉच पहनें।

Image Credit: istock

इस्त्री किए हुए कपड़े हमेशा परफेक्ट दिखते हैं और आपकी देखभाल का इशारा करते हैं।

Image Credit: istock

बेहतर दिखने के लिए मिनिमलिस्ट और क्लासिक एक्सेसरीज चुनें, ज्यादा चमक-धमक से बचें।

Image Credit: istock

नव मैनेज और क्लीन जूते आपको एक व्यवस्थित और अमीर लुक देते हैं।

Image Credit: istock

हल्का मेकअप और अच्छी ग्रूमिंग से आप खुद को और भी आकर्षक बना सकते हैं।

Image Credit: istock

घर में ऐसे उगाएं सेब, जानिए पेड़ की कैसे करें देखभाल
Find out More