Image Credit: Canva

लंबे सफर में होती हो Motion sickness की प्रॉब्लम तो करें यह 7 घरेलू उपाय

by Roopali Sharma |  MAY 09,  2025

सफर के दौरान अधिकतर लोगों को उल्टी, चक्कर और जी मिचलाने की परेशानी होती है ये Motion Sickness के कारण होता है

Image Credit: Canva

कुछ ऐसे घरेलू उपाय जो Motion sickness से तुरंत राहत दिलाने में मदद करते हैं

Image Credit: Canva

अदरक के छोटे टुकड़े को चबाने से पेट ठीक रहता है व Motion Sickness की समस्या नहीं होती है

Image Credit: Canva

Ginger

इलायची को मुंह में रखकर लगातार चबाने से इसके स्वाद और ठंडक की वजह से Motion Sickness नहीं होता है

Image Credit: Canva

Cardamom

पुदीने के ताज़े पत्तों को चबाने से  Motion Sickness को कम करने में मदद मिलती है

Image Credit: Canva

Mint 

तुलसी के पत्तों में एंटी-एमिलेटिक गुण होते हैं, जो Motion Sickness को कम करने में मदद करते हैं. 

Image Credit: Canva

Basil 

काली मिर्च सूंघने या थोड़ा चाटने से सफर में Motion Sickness और उल्टी नहीं होती, पेट ठीक रहता है

Image Credit: Canva

Black pepper

सौंफ पेट को ठंडक देती है और सफर के दौरान Motion Sickness व उल्टी की समस्या को दूर करती है

Image Credit: Canva

Fennel

आंवले में अधिक मात्रा में विटामिन C होता है व हल्की खटास व ताजगी भरी खुशबू मिचली को रोकने में मदद करती है

Image Credit: Canva

Gooseberry

Motion sickness से तुरंत छुटकारा पाने के लिए आप इन 7 घरेलू उपाय को अपना सकते हैं

Image Credit: Canva

Faces पर फिटकरी लगाने से होने वाले 7 बड़े नुकसान!
Find out More