Image Credit: Canva

Summer में दूध फटने से आप भी परेशान हैं? तो अपनाएं ये ट्रिक्स

by Roopali Sharma | APR 05,  2025

गर्मियों में खाने-पीने का सामान सबसे ज्यादा खराब होता है. जरा सी लापरवाही की वजह से रखा हुआ दूध भी फट  जाता है

Image Credit: Canva

अगर आपके घर में भी दूध फटने की समस्या आती है तो जानिए कुछ टिप्स. अगर आप इन टिप्स को अपनाएंगे तो दूध फ्रिज में न रखने पर भी नहीं फटेगा

Image Credit: Canva

 दूध को फटने से बचाने के लिए उसे हर 3 से 4 घंटे में गर्म करें. गर्म दूध को कभी भी पूरी तरह से ढककर न रखें. ऐसा करने से दूध जल्दी खराब हो जाता है

Image Credit: Canva

Tips: 1

अगर आप दूध के फटने से परेशान हैं तो उसमें एक चुटकी बेकिंग सोडा डालकर उबालें. ऐसा करने से दूध फटेगा  नहीं

Image Credit: Canva

Tips: 2

दूध को उबालने के बाद तुरंत ठंडे स्थान पर रखें. आप दूध के बर्तन को पानी  से भरे बड़े बर्तन में रख सकते हैं ताकि दूध जल्दी ठंडा हो जाए

Image Credit: Canva

Tips: 3

गर्मियों में प्लास्टिक की बोतल में दूध रखने से वह फट सकता है, इसलिए उसे कांच या स्टील की बोतल में रखें. यह तरकीब दूध को फटने से बचाएगी

Image Credit: Canva

Tips: 4

दूध फटने का एक कारण गंदा बर्तन भी हो सकता है. इसलिए दूध उबालने से पहले बर्तन को अच्छे से साफ करें

Image Credit: Canva

Tips: 5

पैकेट वाला दूध ज्यादा दिन तक नहीं टिकता इसलिए दूध का जल्दी से जल्दी इस्तेमाल  कर लें

Image Credit: Canva

Tips: 6

कई बार स्टोर किए गए दूध में अजीब सी गंध आने लगती है और उसका स्वाद खट्टा हो जाता है. ऐसे में आप ये टिप्स अपना सकते हैं

Image Credit: Canva

Hair Frizziness दूर करें ये Overnight Hair Mask
Find out More